CG Weather Update: राजधानी समेत कई जिलों में हो रही भारी बारिश, 25 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, यहां देखें ताजा अपडेट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है।

CG Weather Update: राजधानी समेत कई जिलों में हो रही भारी बारिश, 25 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, यहां देखें ताजा अपडेट

CG Weather Update| Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 24, 2025 / 10:08 am IST
Published Date: September 24, 2025 10:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है।
  • रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है।
  • मौसम विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

CG Weather Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। राजधानी रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह से हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते रायपुर की कई सड़कों में जाम की स्थिति भी बन रही है।

यह भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल का अनोखा मंदिर जहां माता को फूल-फल नहीं बल्कि, चढ़ते हैं चप्पल और सैंडल्स, जानिए मां जीजीबाई मंदिर की विशेष मान्यता

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

CG Weather Update:  मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने बारिश के सिस्टम का छत्तीसगढ़ में असर दिख रहा है। राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। बुधवार सुबह से हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं मौसम विभाग ने बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर जिले में भारी बारिश होने की बात कही है ,मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रायपुर, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा सहित 19 जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes 24 September: 24 सितंबर के धमाकेदार फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स जारी, किस्मत वालों को मिलेंगे एक्सक्लूसिव आइटम्स

राजधानी के कई इलाकों में भरा पानी

CG Weather Update:  राजधानी रायपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों और सड़कों में पानी भरना शुरू हो गया है। इसके साथ ही सड़कों में पानी भरने के चलते जाम लगना भी शुरू हो गया है। भारी बारिश के बीच जाम लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.