CG Weather Update : प्रदेश के लोगों को करना पड़ेगा भीषण गर्मी का सामना या होगी बारिश, क्या कहता है आज के मौसम का हाल जानें यहां | CG Weather Update

CG Weather Update : प्रदेश के लोगों को करना पड़ेगा भीषण गर्मी का सामना या होगी बारिश, क्या कहता है आज के मौसम का हाल जानें यहां

CG Weather Update : दरअसल, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।

Edited By :   Modified Date:  May 4, 2024 / 07:54 AM IST, Published Date : May 4, 2024/7:54 am IST

रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मई महीने की शुरुआत से ही गर्मी बढ़ने लगी है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश भर में लगातर बढ़ रही गर्मी के चलते दोपहर में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों की चिंता बढ़ाने वाला अपडेट दिया है।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगलों में आग लगाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, अब तक नहीं पाया गया है आग पर काबू 

अगले दो दिनों में बढ़ेगी गर्मी

CG Weather Update :  दरअसल, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में प्रदेश में लू की स्थिती बने रहने की संभावना भी जताई है। बात करें प्रदेश के सबसे गर्म शहरों की तो इसमें इस बार दुर्ग पहले नंबर पर रहा। दुर्ग का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, राजधानी रायपुर 41.2, बिलासपुर में 40.5, पेंड्रा में 38.0, अंबिकापुर में 37.6, जगदलपुर में 40.2, दुर्ग में 42.8, राजनांदगांव में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers