छत्तीसगढ़ में प्री मानसून की एक्टिविटी शुरू, इस तारीख तक होगी प्रदेश में एंट्री
Pre-monsoon activity begins in Chhattisgarh: अरेबियन सी में बने साईक्लोन बीपरजॉय के सुपरसाईक्लोन में तब्दील होने के साथ ही उसकी गति में भी तेजी होने के कारण मॉनसून की गति भी तेज हो गई है...और अरेबियन सी से लेकर बे ऑफ बंगाल से क्लाउड बनने शुरू हो गए है।
Pre-monsoon activity begins in Chhattisgarh
Pre-monsoon activity begins in Chhattisgarh : रायपुर। मॉनसून के केरल में प्रवेश करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी प्री मॉनसून एक्टिविटी शुरू हो गई है । मौसम विभाग के मुताबिक केरल में मॉनसून 8 तारीख को प्रवेश किया है…और छत्तीसगढ़ में इसके 17-18 तारीख को पहुंचने का अनुमान है..लेकिन अरेबियन सी में बने साईक्लोन बीपरजॉय के सुपरसाईक्लोन में तब्दील होने के साथ ही उसकी गति में भी तेजी होने के कारण मॉनसून की गति भी तेज हो गई है…और अरेबियन सी से लेकर बे ऑफ बंगाल से क्लाउड बनने शुरू हो गए है।
read more: 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, पुलिस में निकली कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…
यही वजह है की छत्तीसगढ़ में प्री मॉनसून रेन शुरू हो गई है…और ऐसा माना जा रहा है कि 15 जून तक ही मॉनसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर जाएगा।
read more: Indore Crime News : BJP मंडल अध्यक्ष सुनीता रसीली पर हमला। 3 आरोपियों ने ब्लेड से किया हमला

Facebook



