LPG Cylinder Price: मई महीने के शुरुआत में लोगों की मिली राहत, सिलेंडर की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, नई कीमत जानें यहां

Commercial LPG Cylinder Price: मई महीने के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों को राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 07:18 AM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 07:18 AM IST

नई दिल्ली : Commercial LPG Cylinder Price: देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच मई महीने के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों को राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपए की कटौती की है। कीमतों में कटौती के बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1745.50 रुपए हो गई है। देशभर में नई कीमत आज यानी 1 मई से लागू हो गई हैं। पिछले महीने भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों कमर्शियल सिलेंडर में कटौती की थी और दाम एक अप्रैल को 30.50 रुपए घटाए गए थे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इससे पहले मार्च में 25.5 रुपए और फरवरी में 14 रुपए की बढ़ोतरी की थी, जबकि 1 जनवरी को कीमत में 1.5 रुपए की मामूली कमी की गई थी।

यह भी पढ़ें : President Murmu Ayodhya Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी रामलला के दर्शन, सरयू नदी में पूजन और आरती कर करेंगी देश के विकास की कामना 

अब इन कीमतों में मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर

Commercial LPG Cylinder Price: कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 19 रुपए कम होने के बाद दिल्ली में 1745.50 रुपए हो गई है। इससे पहले दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपए थी। कटौती के बाद कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1859 रुपए हो गई है। मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 1698.50 रुपए और चेन्नई में 1911 रुपए में मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Bore Basi Chhattisgarh: प्रदेश में आज कांग्रेसी खाएंगे बोरे-बासी.. बैज की अपील सोशल मीडिया पर पोस्ट करें फोटो, मची हैं सियासत

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में नहीं किया गया कोई बदलाव

Commercial LPG Cylinder Price: 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत कम की गई है, लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाला 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 803 रुपए है। वहीं, उज्ज्वला के लाभार्थियों को 14.2 किलो वाला सिलेंडर 603 रुपए में मिल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp