CG Weather Update: अगले पांच दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, तापमान में भी होगी गिरावट, यहां जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
Weather Update | Photo Credit: IBC24 Customize
- रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।
- मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर सुनाई है।
- मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट होगी।
रायपुर: CG Weather Update: राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। लगातार बढ़ रही गर्मी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर सुनाई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है।
लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज और कल में 2 डिग्री तक तापमान में गिरावट होगी, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहेगा। वहीं दो दिनों के बाद तापमान में फिर से वृद्धि होने की बात भी मौसम विभाग की तरफ से कही गई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश की राजधानी रायपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Facebook



