MP Weather Update: जाते-जाते पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें आने वाले दिनों के मौसम का हाल

MP Weather Update हवाओं के रूख से बदला मौसम, कई जिलों में कोहरे-ठंड का अलर्ट, अगले हफ्ते फिर बूंदाबांदी के संकेत

MP Weather Update: जाते-जाते पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें आने वाले दिनों के मौसम का हाल

MP Weather Alert Today

Modified Date: February 7, 2024 / 04:54 pm IST
Published Date: February 7, 2024 4:54 pm IST

MP Weather Update: भोपाल। ठंड जाने से पहले मध्य प्रदेश में एक बार फिर यू टर्न मारने वाली है। हवाओं का रुख बदलने से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। तापमान गिरने से फिर से ठंड का अहसास होने लगा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया तो कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। एमपी मौसम विभाग ने आने वाले 2 से 3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की आशंका जताई है। नया सिस्टम सक्रिय होने से फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

MP Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस से प्रदेश में फिर ठंड का एहसास होगा। उत्तरी हवाएं चलने से ग्वालियर, गुना, नौगांव समेत 6 शहरों में दिन का तापमान 23 डिग्री से नीचे आ गया। वहीं राजधानी भोपाल, उमरिया, सतना, जबलपुर, रायसेन, दमोह में 5 से 8.4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक दिन-रात के तापमान में गिरावट रहेगी। इससे एक बार फिर ठंड महसूस होगी।

MP Weather Update: इसके साथ ही भिंड, मुरैना, दतिया, नीमच, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, रायसेन, निवाड़ी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, मऊगंज, रीवा, सीधी, उमरिया और शहडोल में हल्के से मध्यम कोहरा रहने वाला है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में कोहरे की वजह से 100 मीटर विजिबिलिटी रहेगी।

 ⁠

MP Weather Update: फरवरी के आखिरी सप्ताह यानि 15-20 फरवरी के बाद फिर रात के तापमान में 5 से 8 डिग्री तापमान की वृद्धि होगी। खास करके राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भी मौसम में तापमान बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें- Harda Factory Blast: “हरदा ब्लास्ट में आतंकियों का हाथ..!” पूर्व सीएम ने आतंकी साजिश की जताई आशंका

ये भी पढ़ें- Firecracker Factory License: पटाखा फैक्ट्री के लिए इन नियमों का करना होता है पालन, जानें कैसे मिलता है लाइसेंस

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...