CG Weather Update Today: आज प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, कैसा है आपके इलाके के मौसम का हाल, जानें यहां

CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को भारी बारिश होने की संभावना है।

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2025 / 07:38 AM IST
,
Published Date: June 18, 2025 7:36 am IST
CG Weather Update Today: आज प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, कैसा है आपके इलाके के मौसम का हाल, जानें यहां
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की जनता को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है।
  • दिनभर बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
  • आज रायपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की जनता को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। भले ही प्रदेश में बारिश ना हो रही हो, लेकिन दिनभर बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को भारी बारिश होने की संभावना है। आज रायपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में और गिरावट आएगी।

यह भी पढ़ें: Internet Service Shut Down: इन हिस्सों में अचानक बंद की गई इंटरनेट सेवा.. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उठाया गया कदम 

मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना

CG Weather Update Today: आपको बता दें कि, प्रदेश के कई जिलों में शाम होते ही मौसम करवट ले रहा है और बारिश भी हो रही है। वहीं आज यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं आज राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहेंगे और शाम को तेज हवा और गरज के साथ भारी बारिश होगी।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Cabinet Meeting Today: आज साय कैबिनेट की बैठक.. मानसून सेशन से पहले किसानों को मिल सकती है ये बड़ी सौगातें.. पढ़ें..

लोगों ने ली राहत की सांस

CG Weather Update Today: प्रदेश में मौसम के बदलने से कई जिलों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट होने के चलते लोगों की परेशानी थोड़ी कम हुई है। रविवार को अचानक हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक बनी हुई है।