CG Weather Update Today| Image Source: IBC24 File Photo
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की जनता को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। भले ही प्रदेश में बारिश ना हो रही हो, लेकिन दिनभर बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को भारी बारिश होने की संभावना है। आज रायपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में और गिरावट आएगी।
CG Weather Update Today: आपको बता दें कि, प्रदेश के कई जिलों में शाम होते ही मौसम करवट ले रहा है और बारिश भी हो रही है। वहीं आज यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं आज राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहेंगे और शाम को तेज हवा और गरज के साथ भारी बारिश होगी।
CG Weather Update Today: प्रदेश में मौसम के बदलने से कई जिलों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट होने के चलते लोगों की परेशानी थोड़ी कम हुई है। रविवार को अचानक हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक बनी हुई है।