Weather Update : सिवनी में कश्मीर जैसा नजारा! तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि, बढ़ गई किसानों की मुसीबत

Weather Update: View like Kashmir in Seoni! Rain and hail accompanied by strong winds increased the problems of farmers.

Weather Update : सिवनी में कश्मीर जैसा नजारा! तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि, बढ़ गई किसानों की मुसीबत

Weather Update in Seoni

Modified Date: March 16, 2024 / 09:36 pm IST
Published Date: March 16, 2024 9:36 pm IST

Weather Update in Seoni : सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी के बरघाट में शाम के बाद मौसम अचानक बदल गया। तेज हवाओं के साथ जिला मुख्यालय में रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं बरघाट विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे खेतों में खड़ी फसलों और सब्जियों को नुकसान होने का अनुमान है। ओलावृष्टि की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई है जिसके बाद राजस्व अमला सर्वे के काम में जुट गया है। सर्वे पूरा होने के बाद ही यह साफ हो पायेगा की ओलावृष्टि से कितने गांवों की फसलें प्रभावित हुई हैं।

read more :बड़ा हादसा! हरियाणा में बॉयलर फटने से 100 लोग झुलसे, मची अफरा-तफरी, घायलों को अस्पताल में किया जा रहा भर्ती 

Weather Update in Seoni : बरघाट क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में चना और बैर आकार के ओले रुक-रुक गिरे। इलाके किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से उनके खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल के साथ कई सब्जियों की फसल आलावृष्टि से प्रभावित हुई। किसानों ने प्रशासन से जल्द नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

 ⁠

 

बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं, चना, मसूर के साथ सब्जियों में टमाटर, मटर, धनिया आदि फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। फसल की पैदावार अच्छी होने से कुछ दिनों में फसल की कटाई होने वाली थी। लेकिन इस प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हो गई है। राजस्व अधिकारियों का कहना है कि धूप निकलने और एक दो दिन बीतने के बाद नुकसान की स्थिति साफ हो पाएगी।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years