Weather Update Today: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, लगातार 18 नवंबर तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
Weather Update Today: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, लगातार 18 नवंबर तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
Weather Update News || Image- ibc24 News File
- दक्षिण भारत के कई राज्यों में 18-19 नवंबर तक भारी बारिश की चेतावनी
- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा
- उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी की संभावना, ठंड और बढ़ेगी
नई दिल्ली: Weather Update Today देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात तो रात अब दिन में भी लोग गर्म कपड़े का उपयोग कर रहे हैं। ठंड की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है, तो वहीं कई राज्यों में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने कई हिस्सो में बारिश की संभावना जताई है।
Weather Update Today अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 15 से 18 नवंबर के बीच तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 15 से 19 नवंबर के बीच केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
विभाग के अनुसार, 14 और नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीतलहर चल सकती है। वहीं, 15 और 16 नवंबर को भी कुछ स्थानों पर शीतलहर बनी रहेगी। इसके अलावा, 16 नवंबर तक छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी ठंड बढ़ेगी। इसके अलावा 15 नवंबर तक राजस्थान में भी शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

Facebook



