Weather Update Today : लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, राजधानी के इन इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update Today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है और लोगों को लू के
MP Weather Update
नई दिल्ली : Weather Update Today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है और लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर लू और हीटवेव जैसी स्थिति बनी हुई है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और बताया है कि लोगों को गर्मी से कब राहत मिलेगी। बता दें कि जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर, तटीय क्षेत्रों में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और पर्वतीय इलाकों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है और सामान्य तापमान से अंतर कम से कम 4.5 डिग्री होता है तो मौसम विभाग द्वारा हीटवेव घोषित किया जाता है।
दिल्ली में तापमान 40 डिग्री के पार
Weather Update Today : दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल इस समय के हिसाब से सामान्य है। राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से तीन-चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। पीतमपुरा में स्वचालित मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही नजफगढ़ और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दोनों स्टेशनों पर अधिकतम तापमान क्रमश: 42 डिग्री सेल्सियस और 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
Weather Update Today : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है और बताया है कि आज दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है। आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सोमवार से मैदानी इलाकों में फिर से बारिश होने का अनुमान है।

Facebook



