CG Vidhansabha Chunav 2023: ‘अपने संसदीय क्षेत्र में विकास नहीं करा पाई है रेणुका’ विधायक गुलाब कमरों ने बोला बड़ा हमला
CG Vidhansabha Chunav 2023: 'अपने संसदीय क्षेत्र में विकास नहीं करा पाई है रेणुका' विधायक गुलाब कमरों ने बोला बड़ा हमला
Manendragarh News/Image Credit: IBC24.in
मनेन्द्रगढ़। CG Vidhansabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में 20 सीटों का मतदान होने के लिए अब कुछ ही घंटे बचे हुए है। जिसके बाद 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। लगातार पक्ष विपक्ष का बयानबाजी सामने आ रही है। इसी बीच विधायक गुलाब कमरो ने मंत्री रेणुका सिंह के बयान पर पलटवार किया है।
CG Vidhansabha Chunav 2023 उन्होंने रेणुका सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रेणुका अपने संसदीय क्षेत्र में विकास नहीं करा पाई है। सांसद आदर्श ग्राम में 1 रुपये का भी विकास नहीं करा पाई। ऐसे बयानों से नहीं टीआरपी बढ़ेगी।


Facebook


