CG Vidahnsabha Chunav 2023: नहीं हुई रेणुका-चंपा की मुलाकात..फिर कैसे बनेगी बात! क्या टिकट नहीं मिलने से नाराज है चंपा देवी पावले? देखें IBC24 की Exclusive बातें

CG Vidahnsabha Chunav 2023: अब तक नहीं हुई रेणुका-चंपा की मुलाकात..फिर कैसे बनेगी बात! चंपा देवी पावले ने IBC24 के सामने किया बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - October 24, 2023 / 07:08 PM IST,
    Updated On - October 24, 2023 / 07:08 PM IST

This browser does not support the video element.

भरतपुर: Champa devi pavle Exclusive interview in ibc24 भाजपा ने भरतपुर सोनहत विधानसभा से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को प्रत्याशी बनाया है । टिकट मिलने के बाद वह पिछले एक हफ्ते से लगातार विधानसभा क्षेत्र के सोनहत भरतपुर और मनेन्द्रगढ़ ब्लाक में प्रचार कर रही है।

Read More: CG Smallest Polling Booth: ये है देश का दूसरा और छग का सबसे छोटा मतदान केंद्र.. वोटरों की संख्या सिर्फ 5.. होता है सौ फ़ीसदी मतदान

Champa devi pavle Exclusive interview in ibc24 लेकिन उनके प्रचार में कही भी इलाके की पूर्व विधायक चंपा देवी पावले जो संसदीय सचिव भी रह चुकी है वो कही नजर नही आ रही है, जिसकी चर्चा भी हो रही है। रेणुका सिंह की टिकट तय होने के पहले जब रेणुका सिंह का नाम इस क्षेत्र के लिए चल रहा था तब खुद चंपा देवी पावले ने कहा था कि कार्यकर्ताओ की भावना के अनुरूप टिकट क्षेत्र के लोगों को देना चाहिए।

Read More: Char Dham Yatra Update : इस दिन बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट, चार धाम की यात्रा का भी होगा समापन

अब जब पार्टी ने सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को यहां से टिकट दे दी है तो वह अभी तक कही भी प्रचार में उनके साथ कही नजर नही आई है। इसे लेकर पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले का पहली बार बयान सामने आया है। आईबीसी 24 से खास बातचीत में उन्होंने रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत विधानसभा से प्रत्याशी बनाये जाने पर कहा कि जनता की मांग थी कि प्रत्याशी यहां से हो।

Read More: PM Modi from Ramlila Maidan Live : रामलीला मैदान में रावण का पुतला जलाएंगे पीएम मोदी, जनता के सामने ​कर रहे राम राज्य का वर्णन 

भरतपुर सोनहत की टिकट काटी गई है पर संघठन का निर्णय सर्वमान्य है। उनका कहना है कि रेणुका को योग्य प्रत्याशी माना गया होगा क्षेत्र से कोई योग्य चेहरा सर्वे में नहीं पहुच पाया होगा। अपनी भूमिका को लेकर चंपा देवी ने कहा कि वह अब फ्री महसूस कर रही है और परिवार को समय दे रही है। संघठन जहा कहेगा वहां प्रचार करने जाऊंगी। मुझे दायित्व कहा मिलेगा नहीं मालूम। अभी तक रेणुका सिंह से न मुलाकात हुई है न कोई बात हुई है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें