Spitting on fruits video viral: राजधानी में सामने आया फलों पर थूकने वाला वीडियो, फल वाला रोज करता था यह हरकत

Spitting on fruits video viral : यह वीडियो मिसरोद इलाके का बताया जा रहा है। एक फल वाला रोज इसी तरह की हरकत करता था। इसी दौरान किसी ग्राहक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 04:39 PM IST
HIGHLIGHTS
  • किसी ग्राहक ने वायरल कर दिया वीडियो
  • दुकानदार ने पानी में कुल्ला करके फलों पर पानी छिड़का

भोपाल: Spitting on fruits video viral, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फलों पर थूकने वाला वीडियो सामने आया है, वीडियो में देखा जा रहा है कि एक फलवाले दुकानदार ने पानी में कुल्ला करके फलों पर पानी छिड़क दिया। यह वीडियो मिसरोद इलाके का बताया जा रहा है। एक फल वाला रोज इसी तरह की हरकत करता था। इसी दौरान किसी ग्राहक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

read more:  IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: निरंतर मेहनत से वैदेही मंडलोई ने जिले में किया टॉप, अब IAS अधिकारी

read more:  नेता विरोधी दल के अपमान को लेकर विधानसभा में सपा सदस्यों का हंगामा, सदन 43 मिनट के लिए स्थगित

read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: श्रुति सोनी की सफलता की उड़ान, जिला टॉपर बनकर रच दिया कीर्तिमान, अ