CG Assembly Election 2023: पहले चरण के लिए 294 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, देखें किस विधानसभा से कितने नामांकन पत्र हुए दाखिल

पहले चरण में कांग्रेस की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चित्रकोट (अजजा) से, मंत्री कवासी लखमा कोंटा(अजजा) से और मोहन मरकाम कोंडागांव (अजजा) से शामिल हैं।

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 11:13 PM IST,
    Updated On - October 21, 2023 / 12:01 AM IST

CG Assembly Election 2023: रायपुर, 20 अक्टूबर ।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 294 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन जमा करने के अंतिम दिन 254 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार पहले चरण के लिए कुल 294 उम्मीदवारों ने 455 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा उम्मीदवार 23 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे।

राज्य विधानसभा की 90 सीटों के लिए 07 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में 33, कवर्धा में 29, पंडरिया में 20, भानुप्रतापपुर में 15, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 14-14, डोंगरगांव और अंतागढ़ में 12-12, खैरागढ़ और कोण्डागांव में 11-11, बीजापुर और कोंटा में 10-10, चित्रकोट में नौ, नारायणपुर और खुज्जी में 8-8, कांकेर और केशकाल में 7-7 तथा बस्तर और मोहला-मानपुर में 6-6 नामांकन पत्र दाखिल किये गए।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 निर्वाचन क्षेत्रों सहित राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा कबीरधाम जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में दो चरणों में हो रहे चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 40,78,681 है, जिसमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल पांच हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। अन्य 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा।

दूसरे चरण के मतदान के लिए शनिवार 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी तथा 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 90 में से 86 सीटों पर, तथा सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 83 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 12 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए जबकि एक अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए आरक्षित है।

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में 17 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को दो और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक सीट मिली थी। बाद में कांग्रेस ने उपचुनावों में शेष तीन में से दो सीटें और जीत लीं।

सात नवंबर को जिन 20 सीटों के लिए मतदान होगा उनमें भाजपा की ओर से प्रमुख उम्मीदवार राजनांदगांव से रमन सिंह, नारायणपुर (अजजा) से पूर्व मंत्री केदार कश्यप, कोंडागांव (अजजा) से लता उसेंडी, अंतागढ़ (अजजा) से विक्रम उसेंडी, बीजापुर (अजजा) से महेश गागड़ा तथा केशकाल (अजजा) से पूर्व आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम शामिल हैं।

पहले चरण में कांग्रेस की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चित्रकोट (अजजा) से, मंत्री कवासी लखमा कोंटा(अजजा) से और मोहन मरकाम कोंडागांव (अजजा) से शामिल हैं।

कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई थी। राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और दो सीटें मिली थी। कांग्रेस के मौजूदा विधायक 71 हैं।

read more: CM Bhupesh on Om Mathur: दूसरे चरण तक बदल सकते हैं छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रभारी! भूपेश बोले आजकल नहीं दिख रहे ओम माथुर

read more: Kamal Nath Latest Tweet: कांग्रेस ने गिनाएं 10 बड़े काम.. कहा “जिन नौजवानों का भविष्य उजाड़ा, वो आपका राजनीतिक भविष्य ख़राब करेंगे”