Kamal Nath Latest Tweet: कांग्रेस ने गिनाएं 10 बड़े काम.. कहा “जिन नौजवानों का भविष्य उजाड़ा, वो आपका राजनीतिक भविष्य ख़राब करेंगे”

Kamal Nath Latest Tweet कांग्रेस ने गिनाएं 10 बड़े काम.. कहा "जिन नौजवानों का भविष्य उजाड़ा, वो आपका राजनीतिक भविष्य ख़राब करेंगे"

Kamal Nath Latest Tweet: कांग्रेस ने गिनाएं 10 बड़े काम.. कहा “जिन नौजवानों का भविष्य उजाड़ा, वो आपका राजनीतिक भविष्य ख़राब करेंगे”

Kamal Nath Latest Tweet

Modified Date: October 20, 2023 / 07:37 pm IST
Published Date: October 20, 2023 7:36 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश (MP Election) में अपनी सूची जारी करने के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। इस बार एमपी जीतने का पूरा विश्वास लिए कांग्रेस सीधे तौर पर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को निशाने पर ले रही है। यह लड़ाई न सिर्फ मैदान में नजर आ रही बल्कि सोशल मीडिया में भी भाजपा-कांग्रेस आपस में भिड़ रही है।

CG Rajnandgaon Assembly News: यहाँ कांग्रेस को था जिस बात का डर हुआ वही.. अब इसे बगावत कहे या बेवफाई?

इसी कड़ी में पीसीसी (Madhya Pradesh PCC) चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज को फिर एक बार निशाने पर लिया है। एक्स पर किये गए ट्वीट पर कमल नाथ ने पूछा कि आपने मध्य प्रदेश को बेरोजगारों का प्रदेश क्यों बना दिया है? प्रदेश के नौजवानों से आपकी क्या दुश्मनी है? आपने क्यों उनके भविष्य को अंधकार की गर्त में झोंक दिया है? आज प्रदेश में करीब 40 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं।

 ⁠

जिन नौजवानों के वर्तमान और भविष्य को अपने खराब किया है, वह अब आपका राजनीतिक भविष्य बिगाड़ने के लिए तैयार हैं। मैं मध्य प्रदेश के नौजवानों को बताना चाहता हूं कि एक महीने बाद कांग्रेस की जो सरकार बनेगी, वह सरकार नौजवानों के लिए 10 बड़े काम करेगी।

Shani Margi 2023: दिवाली से पहले बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, शनि के मार्गी होने से होगा धन लाभ

1.सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे।
2. 2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे।
3. प्रत्येक ग्राम पंचायत में नए पद निर्मित कर भरेंगे।
4. प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इस हेतु आगे बढ़ेंगे।
5. प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देंगे।
6. पिछले 18 वर्षों से लंबित भर्तियां – शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भरी जाएंगी।
7.​युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000/- रूपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता देंगे।
8.​भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाएंगे।
9. मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू करेंगे।
10. उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown