Chhattisgarh Assembly Election Voting Percent: छत्तीसगढ़ में अब तक 19 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें किन जिलों में कितना हुआ वोटिंग
Chhattisgarh Assembly Election Voting Percent: छत्तीसगढ़ में अब तक 19 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें किन जिलों में कितना हुआ वोटिंग
MP Local Election Update
रायपुर: Chhattisgarh Assembly Election Voting Percent प्रदेश में आज 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसके लिए आज सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं जतना से लेकर नेता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदेश भर में अभी तक दोपहर 11 बजे तक 19.76 प्रतिशत मतदान हो चुके चुका है।
Chhattisgarh Assembly Election Voting Percent
जानें किन जिलों में कितनी प्रतिशत हुआ मतदान
- बालोद जिले में 21.80% मतदान
- बालोदाबाजार जिले में 22.34% मतदान
- बलरामपुर में 24.35% मतदान
- बेमेतरा में 21.31% मतदान
- बिलासपुर में 14.01% मतदान
- धमतरी में 13.79% मतदान
- दुर्ग में 18.88% मतदान
- गरियाबंद में 18.70
- गौरेला पेंड्रा में 26.13% मतदान
- जांजगीर चांपा में 19.50% मतदान
- जशपुर में 23.10% मतदान
- कोरबा में 19.87% मतदान
- महासमुंद में 21.98% मतदान
- मनेंद्रगढ़ में 18.32% मतदान
- मुंगेली में 22.63% मतदान
- रायगढ़ में 22.87% मतदान
- रायपुर में 19.07% मतदान
- सक्ति में 13.33% मतदान
- सारंगढ़ में 18.01% मतदान
- सूरजपुर में 24.97% मतदान
- सरगुजा में 19.98% मतदान

Facebook



