IBC24 Mind Summit Breaking :’प्रदेश में आए दिन नकली पनीर पकड़ा रहे हैं…दुकानदार कहता है हमारे पास लाइसेंस है’ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया क्या कर रही सरकार
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि नकली पनीर और घटिया क्वालिटी वाले खाद्य पदार्थों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। फूड सेफ्टी और ड्रग्स विभाग के माध्यम से नियमित जांच और बड़े छापे किए जा रहे हैं, ताकि जनता के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो।
IBC24 Mind Summit Breaking / Image Source: IBC24
- मंत्री श्याम बिहारी ने नकली पनीर और घटिया क्वालिटी वाले खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई की जानकारी दी।
- फूड सेफ्टी और ड्रग्स विभाग के माध्यम से नियमित जांच और बड़े छापे किए जा रहे हैं।
- त्यौहारी सीजन में हजारों किलो नकली पनीर पकड़ा गया; जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
रायपुर : छत्तीसगढ़ साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं। IBC24 के खास इवेंट ‘माइंड समिट’ में भाजपा के दिग्गज नेता और प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने शिरकत की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, स्वास्थ्य से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं के विकास और चिकित्सा शिक्षा से जुड़े सवालों पर चर्चा की।
प्रदेश में आए दिन नकली पनीर पकड़ा रहे हैं
‘प्रदेश में आए दिन नकली पनीर पकड़ा रहे हैं IBC24 के मंच पर उनसे नकली पनीर से जुड़ा सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि प्रदेश में आए दिन नकली पनीर पकड़ा जा रहा है। लगातार IBC24 एक मुहिम चला रही है। हर रोज़ 1000 किलो नकली पनीर पकड़ा जा रहा है, लेकिन लोग कहते हैं कि उनके पास लाइसेंस है। लेकिन जो तेल और अन्य चीजें वे इस्तेमाल कर रहे हैं, उनकी क्वालिटी बहुत घटिया होती है। जब खाद्य विभाग छापा मारने जाता है, तो वे बकायदा दिखा देते हैं कि उनके पास लाइसेंस है। स्वास्थ्य विभाग इसमें रोकथाम के लिए क्या कर रहा है? जो लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं, क्या उस पर रोक नहीं लगाई जा सकती है?
हम हर रोज़ दवाइयों की जांच कर रहे : मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल
सौभाग्य से फूड सेफ्टी और ड्रग्स विभाग मेरे पास हैं, जो स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण घटक हैं। कई राज्यों में हेल्थ मिनिस्टर के पास यह अधिकार नहीं होता। मैं आपको बताना चाहता हूं और आपसे पूछना चाहता हूं कि पिछले दो सालों से पहले आपने कितनी बार खोवा और पनीर पकड़े जाने की खबर सुनी या देखा? कितनी नकली दवाइयों पर कार्रवाई हुई या उसकी जांच मीडिया में सामने आई? हम हर रोज़ दवाइयों की जांच कर रहे हैं, चाहे वे सरकारी हॉस्पिटल, स्टोर या वेयरहाउस में हों। जो भी गुणवत्ता में कमी दिखती है, उसका मीडिया को भी जानकारी दी जा रही है। कोई चीज़ छुपाई नहीं जा रही और कार्रवाई भी की जा रही है।
वैसा ही नकली पनीर के मामले में भी हम कार्रवाई कर रहे हैं। पकड़ा जा रहा है, तभी आपको पता चल रहा है कि 10 क्विंटल या 20 क्विंटल पकड़ा गया। त्यौहारी सीजन में तो हमने 4–4 हजार किलो तक की दो बड़ी खेपें पकड़ी हैं। बिलकुल, IBC24 ने भी यह खबर दिखाई है। हमारा मकसद यही है कि जनता के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो।

Facebook



