IBC24 Mind Summit Breaking: : मेकाहारा में एक बेड में दो मरीज क्यों सुलाए गए? स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने बताई क्यों आई ऐसी नौबत, हाईकोर्ट ने भी लिया था संज्ञान

IBC24 Mind Summit Live: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जब उन्होंने इस समस्या पर मुख्यमंत्री साय से चर्चा की, तो मुख्यमंत्री ने तत्काल 700 बिस्तरों वाले एक नए अस्पताल के निर्माण का निर्देश दिया और इसके लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की।

IBC24 Mind Summit Breaking: : मेकाहारा में एक बेड में दो मरीज क्यों सुलाए गए? स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने बताई क्यों आई ऐसी नौबत, हाईकोर्ट ने भी लिया था संज्ञान

IBC24 Mind Summit Live || Image- Shyam Bihari Jaisawal Twitter File

Modified Date: December 13, 2025 / 02:01 pm IST
Published Date: December 13, 2025 2:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डॉक्टरों की ड्यूटी शिफ्ट बदलने पर विचार
  • मेकाहारा के पीछे बनेगा 700 बेड अस्पताल
  • स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का फोकस

IBC24 Mind Summit Live: रायपुर: साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके साथ ही हम आज बात कर रहे हैं विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से भी। अलग-अलग सेशन में हम रूबरू होंगे दिग्गज मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं से और जानेंगे कैसा रहा है छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दो साल का कार्यकाल।

स्वास्थ्य मंत्री शयाम बिहारी जायसवाल पहुंचे ‘IBC24 Mind Summit’ में

IBC24 Mind Summit Live: IBC24 के खास इवेंट ‘माइंड समिट’ में भाजपा के दिग्गज नेता और प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने भी शिरकत की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, स्वास्थ्य से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं के विकास और चिकित्सा शिक्षा से जुड़े सवालों पर चर्चा की।

 ⁠

प्रदेश के कई सरकारी अस्पतालों में 4 बजे के बाद डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते और उन चिकित्सकों पर निजी क्लीनिक चलाने के आरोप लगते रहते हैं। इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि फिलहाल डॉक्टर्स का जो ड्यूटी चार्ट है, वह सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक शेड्यूल है। वे फिर 5:00 से 7:00 बजे तक उपलब्ध होते हैं। फिलहाल इसी प्रणाली से अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति रहती है। लेकिन वे अब इसे एक शिफ्ट में बदलने पर विचार कर रहे हैं।

IBC24 Mind Summit Live: स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ऑन कॉल ड्यूटी में होते हैं, जबकि अन्य चिकित्सक शिफ्ट के मुताबिक ड्यूटी में रहते हैं। सरकार का प्रयास है कि अस्पताल में पूरे समय विशेषज्ञ और आपातकालीन डॉक्टर्स की उपलब्धता बनी रहे, ताकि आम मरीजों के साथ आपात स्थिति में पहुंचने वाले घायल लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके।

मेडिकल कॉलेजों की संख्या 10 से बढ़कर 15

मेडिसिटी परियोजना सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य परियोजनाओं में शामिल है। इसको लेकर सरकार की तैयारियों पर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब हम मेडिकल टूरिज्म की बात करते हैं, तो यह तभी संभव होगा जब लोगों को यह भरोसा हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में बेहतर इलाज उपलब्ध है।

आज प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 10 से बढ़कर 15 हो चुकी है। इनमें से पांच मेडिकल कॉलेजों को एक ही सत्र में स्वीकृति मिली है, जिनका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। इन कॉलेजों की आधारशिला स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी है।

IBC24 Mind Summit Live: नर्सिंग कॉलेजों की बात करें तो पहले इनकी संख्या आठ थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने एक साथ 12 नए नर्सिंग कॉलेज स्वीकृत किए हैं। सभी की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। अब प्रदेश में कुल 20 नर्सिंग कॉलेज होंगे।

फिजियोथेरेपी कॉलेज पहले केवल एक था, जिसे बढ़ाकर सरकार ने सात कर दिया है। इसी तरह योग और नेचरोपैथी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेते हुए प्रदेश में चार योग एवं नेचरोपैथी संस्थानों को स्वीकृति दी गई है, जो अगले वर्ष से शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा भारत सरकार की ओर से 100 बिस्तरों वाला योग एवं नेचरोपैथी संस्थान भी प्रदेश को मिला है।

बनाया जा रहा है 700 बिस्तरों वाला नया अस्पताल

IBC24 Mind Summit Live: डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में एक बिस्तर पर दो मरीजों को सुलाए जाने और इस संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को निर्देश दिए जाने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में मेकाहारा अस्पताल में लगभग 1,350 से 1,400 मरीज भर्ती हैं। चूंकि मरीजों को वापस नहीं भेजा जा सकता, इसलिए उनकी ओर से अन्य स्थानों पर अतिरिक्त बिस्तरों या वैकल्पिक व्यवस्थाओं की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जब उन्होंने इस समस्या पर मुख्यमंत्री साय से चर्चा की, तो मुख्यमंत्री ने तत्काल 700 बिस्तरों वाले एक नए अस्पताल के निर्माण का निर्देश दिया और इसके लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की। यह अस्पताल मेकाहारा के ठीक पीछे बनाया जाएगा। अगले एक से दो वर्षों में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रकार मेकाहारा एक वर्ल्ड-क्लास अस्पताल बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

सुनिए, पूरी बातचीत।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown