CG AAP 5th List PDF: आम आदमी पार्टी की 5वीं सूची जारी.. CM भूपेश बघेल के खिलाफ इस नेता को उतारा मैदान में
अब भूपेश बघेल का मुकाबला अमित हिरमानी और बीजेपी के विजय बघेल से होगा। विजय बघेल बीजेपी के सांसद हैं और भूपेश बघेल के भतीजे हैं।
CG AAP 5th List PDF
रायपुर: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के लिए अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस नए लिस्ट में 12 नामों को शामिल किया है। सूची के मुताबिक़ रामानुजगंज से नीलम ठाकुर तो मरवाही सीट से भावेश वरकड़े मैदान में होंगे।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। pic.twitter.com/Bjb6eCDAmc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2023
पाटन सीट का मुकाबला रोचक
पाटन सीट से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी वो इसी सीट से जीते थे। यानी अब भूपेश बघेल का मुकाबला अमित हिरमानी और बीजेपी के विजय बघेल से होगा। विजय बघेल बीजेपी के सांसद हैं और भूपेश बघेल के भतीजे हैं।

Facebook



