CG Election AAP List: कटघोरा से चंद्रकांत डिक्सेना पर दांव.. AAP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
CG Assembly Election AAP List
रायपुर : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने शेष बचे उम्मीदवारों को लेकर एक और लिस्ट जारी की है। नई सूची के मुताबिक़ चंद्रकांत डिक्सेना को कटघोरा और लोरमी से मनभजन टंडन को अपना उम्मीदवार बनाया है। देखें आम आदमी पार्टी की तीसरी लिस्ट..

Announcement 📣
Third list of candidates for Chhattisgarh Assembly Elections 2023 is here.
All the best to all the candidates ✌️🏻
इस बार चलेगी झाड़ू ! 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/DKuMgb9EGb
— AAP (@AamAadmiParty) October 12, 2023
बता दे कि इससे पहले आम आदमी पार्टी दो और लिस्ट मीडिया से साझा कर चुकी है। उन्होंने पहले लिस्ट में 10 जबकि अपने दूसरी सूची में 12 नामों को फाइनल किया था।
सीएम केजरीवाल ने भरी हुंकार
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पार्टी इस बार छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। टिकट को लेकर कहा कि पार्टी जल्द ही बचे हुए सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय करेगी। फिलहाल तीन अलग अलग सूचियां सामने आ चुकी है।

Facebook



