Alirajpur news: पिता की गोद से बच्ची को झपट कर ले गया आदमखोर! जंगल में मिला शव, लोगों में फैली दहशत

Alirajpur news : जंगली जानवर ने पिता की गोद से मासूम बच्ची को झपट लिया और जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव पहाड़ी की झाड़ियों में बरामद किया।

Alirajpur news: पिता की गोद से बच्ची को झपट कर ले गया आदमखोर! जंगल में मिला शव, लोगों में फैली दहशत

Naxal Encounter in Bijapur/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: December 21, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: December 20, 2025 11:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रामीणों में भय और शोक की दहशत
  • अलीराजपुर में बच्ची पर जंगली जानवर का हमला
  • घर से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में मिला बच्ची का शव

अलीराजपुर: Alirajpur news, जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के बिचोली गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जंगली जानवर ने पिता की गोद से मासूम बच्ची को झपट लिया और जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव पहाड़ी की झाड़ियों में बरामद किया।

बच्ची को घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल में मृत अवस्था में पाया गया। शव पर चेहरे और गर्दन पर कई गहरे जख्म मिले। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान में ग्रामीणों और वन विभाग को काफी कठिनाई हुई।

ग्रामीणों में भय और शोक की दहशत

Alirajpur news: इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची को पिता की गोद से ही जंगली जानवर ने झपट कर ले लिया था। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

 ⁠

वन विभाग ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के जंगल में गश्त बढ़ा दी है। अधिकारियों ने कहा कि जंगली जानवर की पहचान और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। यह घटना ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है और प्रशासन के सामने वन्यजीव प्रबंधन और मानव सुरक्षा की बड़ी चुनौती खड़ी करती है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com