Alirajpur news: पिता की गोद से बच्ची को झपट कर ले गया आदमखोर! जंगल में मिला शव, लोगों में फैली दहशत
Alirajpur news : जंगली जानवर ने पिता की गोद से मासूम बच्ची को झपट लिया और जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव पहाड़ी की झाड़ियों में बरामद किया।
Naxal Encounter in Bijapur/Image Credit: IBC24 File Photo
- ग्रामीणों में भय और शोक की दहशत
- अलीराजपुर में बच्ची पर जंगली जानवर का हमला
- घर से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में मिला बच्ची का शव
अलीराजपुर: Alirajpur news, जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के बिचोली गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जंगली जानवर ने पिता की गोद से मासूम बच्ची को झपट लिया और जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव पहाड़ी की झाड़ियों में बरामद किया।
बच्ची को घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल में मृत अवस्था में पाया गया। शव पर चेहरे और गर्दन पर कई गहरे जख्म मिले। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान में ग्रामीणों और वन विभाग को काफी कठिनाई हुई।
ग्रामीणों में भय और शोक की दहशत
Alirajpur news: इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची को पिता की गोद से ही जंगली जानवर ने झपट कर ले लिया था। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
वन विभाग ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के जंगल में गश्त बढ़ा दी है। अधिकारियों ने कहा कि जंगली जानवर की पहचान और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। यह घटना ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है और प्रशासन के सामने वन्यजीव प्रबंधन और मानव सुरक्षा की बड़ी चुनौती खड़ी करती है।
इन्हे भी पढ़ें:
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी? इस तरह होगा फैसला …जानें
- Delhi Fog Orange Alert: राजधानी में ‘लॉकडाउन’! 306 उड़ानें रद्द, IGI एयरपोर्ट पर खराब हुए हालात, फास्ट-सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों लेट
- Imran Khan News: यहां पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को 17-17 साल की कैद, भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

Facebook



