Vande Bharat: ‘..अब बंगाल से खत्म होगा महाजंगलराज’, बंगाल चुनाव से पहले पीएम मोदी ने किया रोड शो, TMC पर किया बड़ा हमला
PM Modi Bengal Visit: '..अब बंगाल से खत्म होगा महाजंगलराज', बंगाल चुनाव से पहले पीएम मोदी ने किया रोड शो, TMC पर किया बड़ा हमला
PM Modi Bengal Visit
- 2021 में भाजपा ने बंगाल में 77 सीटें जीतकर बड़ी छलांग लगाई
- पीएम मोदी ने 3,200 करोड़ के हाईवे प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली उद्घाटन किया
- TMC ने केंद्र पर 2 लाख करोड़ रुपए रोकने का आरोप लगाया
नई दिल्ली: PM Modi Bengal Visit 2026 में बंगाल विधानसभा चुनाव होना है। उसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना मिशन बंगाल शुरू कर दिया है। बंगाल का पिछला विधानसभा चुनाव 2021 में हुआ था। तब भी भाजपा ने जमकर अपनी ताकत दिखाई और अभूतपूर्व उछाल पाई थी।
PM Modi Bengal Visit 2021 में बंगाल के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 215 सीटें मिली और उसने सरकार बना ली। लेकिन भाजपा ने 2016 के मुकाबले बड़ी छलांग लगाते हुए। 77 सीटें जीती थीं। यानी 2016 में भाजपा ने सिर्फ 3 सीटें जीती थीं। जो 2021 में बढ़कर 77 तक पहुंच गई। तब कांग्रेस और लेफ्ट को बड़ा नुकसान हुआ था। अब भाजपा ने फिर एक बार कमर कस ली है।
प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर बंगाल पहुंचे। 8 महीने के दौरान PM मोदी का 5वां बंगाल दौरा है। इस दौरे में भले ही कोहरे के कारण पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सभा स्थल तक नहीं पहुंच पाया लेकिन उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट से फोन पर दिए अपने वर्चुअली संबोधन में ममता सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
2026 में बंगाल का विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बंगाल पहुंचे। पीएम मोदी दिल्ली से सुबह 10.40 बजे कोलकाता पहुंचे। वहां से हेलिकॉप्टर से ताहिरपुर रवाना हुए। लेकिन घने कोहरे के कारण उन्हें कोलकाता वापस आना पड़ा। जिसके बाद मोदी ने 3,200 करोड़ के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का वर्जुअली उद्घाटन किया। भले ही पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन्होंने ने कोलकाता एयरपोर्ट से ही नादिया जिले के राणाघाट में आयोजित कार्यक्रम को फोन से वर्चुअली संबोधित किया और ममता सरकार पर तीखा प्रहार किया।
मोदी ने कहा- ऐसा नहीं है कि बंगाल के विकास के लिए पैसों की कमी है लेकिन यहां की सरकार सिर्फ कट और कमीशन में लगी रहती है। उन्होंने ये भी कहा कि आज भी बंगाल में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट अटके हुए हैं। TMC को मोदी का विरोध करना है तो करे, 100 बार करे, हजार बार करे लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रहा हूं कि बंगाल के विकास को क्यों रोका जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों पर ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने X पर पोस्ट कर पलटवार किया। TMC ने लिखा कि प्रधानमंत्री के बयान सही हैं कि बंगाल परेशान है, लेकिन इसकी वजह केंद्र सरकार है। केंद्र ने 2017-18 से 2023-24 के बीच बंगाल से GST और डायरेक्ट टैक्स के रूप में 6.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा वसूले, लेकिन राज्य का करीब 2 लाख करोड़ रुपए अब भी रोक रखा है। इधर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल में बीजेपी की जीत का दावा किया।
बंगाल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेसिव रिवीजन यानी SIR ड्राफ्ट के बाद यह मोदी का पहला और पांच महीनों में तीसरा दौरा है। इससे समझा जा सकता है कि मोदी के लिए मिशन बंगाल 2026 कितना अहम है।

Facebook



