CG Candidate Viral Full List 2023: वायरल लिस्ट में भी इस सीट पर BJP उम्मीदवार का नाम बेहद चौंकाने वाला.. मच सकता है पार्टी के भीतर बवाल

CG BJP Leaked Candidate List 2023 वायरल लिस्ट में भी इस सीट पर BJP उम्मीदवार का नाम बेहद चौंकाने वाला.. मच सकता है पार्टी के भीतर बवाल

CG Candidate Viral Full List 2023: वायरल लिस्ट में भी इस सीट पर BJP उम्मीदवार का नाम बेहद चौंकाने वाला.. मच सकता है पार्टी के भीतर बवाल

CG BJP Leaked Candidate List 2023

Modified Date: October 4, 2023 / 04:27 pm IST
Published Date: October 4, 2023 4:22 pm IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने अबतक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। (CG BJP Leaked Candidate List 2023) लेकिन इन सबके बीच प्रत्याशियों की एक लिस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही भाजपा के कई नेता इस लिस्ट को ख़ारिज कर चुके है।

लेकिन एकबारगी अगर इस लिस्ट को संभावित मान भी लिया जाएं तो कुछ सीटों पर जो नाम आये है वह बेहद चौंकाने वाले है। इनमे कई ऐसे सीट भी है जो हाई प्रोफ़ाइल भी माना जाता है। हाई प्रोफ़ाइल इसलिए भी क्योंकि इन सीटों पर कई बड़े नेताओ की नजर है जबकि लिस्ट में जो नाम सामने आये है वह ऐसे नेताओं की है जो क्षेत्र के लिए गुमनाम है या फिर उनकी सक्रियता कम ही नजर आती रही है।

CG Vidhan Sabha Chunav: सूची तो जारी कीजिए..फिर देखिए कैसे मचता है बवाल, बागी हो जाएंगे कांग्रेस के दावेदार, भाजपा नेता का बड़ा बयान

 ⁠

इन्ही में से एक सीट है कोरबा जिले के विधानसभा क्रमांक 22 कटघोरा। दरअसल वायरल लिस्ट में दावा किया गया है कि भाजपा इस क्षेत्र से प्रेमचंद पटेल को अपना उम्मीदवार बनाएगी। प्रेमचंद पटेल ओबीसी समाज से आते है और फ़िलहाल वह जिला पंचायत सदस्य भी हैं। वे कांग्रेस के विधायक पुरुषोत्तम कंवर के क्षेत्र आते है। ऐसे में कांग्रेस के संभावित विधायक को साधने के लिए भी यह भाजपा की रणनीति मानी जा सकती है। रणनीति यह भी हो सकती है कि अगर कांग्रेस पुरुषोत्तम कंवर के रूप में एसटी वोटों को गोलबंद करती है तो पटेल उम्मीदवार के तौर पर बीजेपी सामान्य और ओबीसी वोटों पर सेंधमारी करेगी। वही कुछ माह पहले भी बीजेपी के प्रदेश इकाई ने ‘पटेल’ समाज पर ध्यान देने की बात कही थी। संभावना है कि प्रेमचंद पटेल को इसलिए भी मौक़ा दिया जाएँ।

हालांकि भाजपा के लिए कटघोरा में किसी तरह का फैसला कर पाना आसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि समान्य सीट होने की वजह से यहाँ भाजपा के कई बड़े नेताओं और पूर्व जनप्रतिनिधियों की नजर है। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की माने तो कटघोरा क्षेत्र से टिकट की जुगत में शामिल नेताओं में कई बड़े नाम है। इनमे प्रदेश कार्य समिति सदस्य और रायगढ़ के प्रभारी विकास महतो, कटघोरा की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ललिता डिक्सेना, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कटघोरा पवन अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा पवन गर्ग भी टिकट की कतार में है।

इनके अलावा कोरबा शहर के कई बड़े नेताओं के नाम भी तेजी से उभरे है, इनमे सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, कोरबा के पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, केदारनाथ अग्रवाल, मनोज पराशर और गोपाल मोदी के नाम शामिल है। इन सबके बीच कोरबा जिले के पूर्व कलेक्टर रहे आरपीएस त्यागी भी संगठन की ओर उम्मीद भरी नज़रों से देख रहे है।

Congress Leaders Show Cause Notice: टिकट वितरण से पहले पूर्व प्रत्याशी समेत कांग्रेस के 4 बड़े नेताओं को कारण बताओ नोटिस.. लगे है ये बड़े आरोप

दीपका क्षेत्र में भी कई दावेदार

कटघोरा विधानसभा का बड़ा क्षेत्र कोयलांचल दीपका में भी विस्तारित है। यहाँ भी आधे दर्जन नेता कटघोरा से अपने मौके के इंतज़ार में नजर आते रहे है। इनमे पूर्व सांसद प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे का नाम शामिल है। इनके अलावा दीपका के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज शर्मा, संजय शर्मा और नगर पालिका दीपका के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव का नाम शामिल है।

जाहिर है ऐसे में बड़े नेताओं को अगर सुपरसीड कर अगर प्रेमचंद पटेल बजी मार जाते है तो जाहिर है कटघोरा क्षेत्र में इस बार भी भाजपा को दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है। वही कटघोरा को जिला बनाने के लिए भी पिछले दिनों कई बड़े आंदोलन हुए। मांग हुई कि इस बार कटघोरा के किसी भाजपा नेता को मौक़ा मिले ताकि सरकार तक पुरजोर तरीके से यह मांग पहुँच सके ऐसे में अगर कार्यकर्ताओं की इस मांग को संगठन ने अनदेखा किया तो चुनाव के दौरान किसी भी तरह के बगावत से इंकार नहीं किया जा सकता। बावजूद इन सबके प्रेमचंद पटेल का नाम संभावित दावेदार में जरूर है जबकि कटघोरा के लिए पार्टी किसे अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाएगी यह लिस्ट के सामने आने पर ही साफ हो सकेगा।

ये है भाजपा की वायरल लिस्ट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown