CG Congress New Election Poster: “कमल दबाएंगे तो अडानी निकलेगा”.. कांग्रेस के जारी चुनावी पोस्टर से सीधे केंद्र पर हमला, आप भी देखें
CG Congress New Election Poster "कमल दबाएंगे तो अडानी निकलेगा".. कांग्रेस के जारी चुनावी पोस्टर से सीधे केंद्र पर हमला, आप भी देखें
CG Congress New Election Poster
रायपुर : आसन्न विधानसभा की लड़ाई अब जुबानी से पोस्टर तक जा पहुंची है। कांग्रेस इस लड़ाई में आगे निकलती नजर आ रही है। यही वजह है कि उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पाने वाली कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ पोस्टर जरूर जारी कर दिया है। पार्टी ने रायपुर में एक प्रेसवार्ता कर इस पोस्टर का अनावरण किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कांग्रेस ने यह पोस्टर चुनाव में भाजपा के खिलाफ तैयार कराया है। इसके जरिये कांग्रेस ने छग भाजपा समेत सीधे केंद्र की सरकार को निशाने पर लेने की कोशिश की है। पोस्टर में कांग्रेस ने कारोबारी अडानी के नाम और फोटो का भी इस्तेमाल किया है और लिखा है ‘कमल पर बटन दबेगा तो वीवीपैट से अडानी निकलेगा।


इसके अलावा AICC कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राहत को रेवड़ी कहते है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों को राहत दी है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अडानी को राहत देते है। वही इस पोस्टर को लेकर सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने भी लिखा है बटन कमल पर दबेगा तो VVPAT से अडानी निकलेगा। देखें कांग्रेस की यह प्रेसवार्ता..
LIVE: कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री @Pawankhera जी द्वारा महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता (राजीव भवन, रायपुर) https://t.co/SMJnTmzCn7
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 12, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



