CM VishnuDeo Sai Exclusive Interview in IBC24: धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा हमेशा मुखर रही है…अब आप सीएम हैं तो कैसे डील करेंगे? सीएम विष्णदेव साय ने बताया क्या है प्लान
धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा हमेशा मुखर रही है...अब आप सीएम हैं तो कैसे डील करेंगे? CM Vishnu Deo Sai Exclusive Interview in IBC24
CM Vishnu Dev Sai Exclusive Interview in IBC24
रायपुर: CM VishnuDeo Sai Exclusive Interview in IBC24 छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बहुमत के बाद पार्टी ने कुनकुरी विधानसभा से आने वाले आदिवासी समाज के विुष्णु देव साय को प्रदेश का कप्तान बनाया है। 13 दिसंबर को राज्यपाल विष्वभूषण हरिचंदन ने विष्णु देव साय को सीएम पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मंत्री शामिल हुए। जिसके बाद उन्होंने सचिवालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज सीएम विष्णुदेव साय का आईबीसी 24 ने खास इंटरव्यू हुआ। जिसमें उन्होंने खुलकर आईबीसी 24 से बातचीत की। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभिन्न मुद्दों पर बात की।
धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा हमेशा मुखर रही है…अब आप सीएम हैं तो कैसे डील करेंगे?
CM VishnuDeo Sai Exclusive Interview in IBC24 इस सवाल के जवाब पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हम सरगुजा संभाग के अंतर्गत आते हैं। वहां पूरी तरह से कांग्रेस का सफाया हो गया है। बस्तर भी आदिवासी बाहूल्य हैं, वहां भी 12 में से 8 सीट बीजेपी को मिली है। तो इस बात का प्रमाण है कि इस प्रदेश का आदिवासी प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा विश्वास किया है और जहां तक नक्सली समस्या का मामला है पिछले 15 वर्षों में भी हमारी सरकार मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी है और अब फिर से हमारी सरकार आई है तो इनके साथ मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे और ये सौभाग्य है कि डबल इंजन की सरकार है केंद्र में भी हमारी सरकार है।
धर्मांतरण को लेकर क्या है रणनीति
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आदिवासियों को हरवाने का प्रयास किए थे कि आदिवासी हिंदू नहीं है और पिछले पांच साल धर्मांतरण जोरो पर रहा। पिछली सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा दिए और ये उनका वोट बैंक बढ़ाने का तरीका था। जो धर्मांतरित होता है वो भाजपा से अलग भी हो जाता है। कांग्रेस पार्टी वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा दिए। इन सब पर बिल्कुल अंकुश लगाया जाएगा। आज जो अशिक्षा, गरीबी, और महंगाई को माध्यम बनाकर इन लोग धर्मांतरण करते हैं। हमारा आदिवासी समाज भी अब इससे वाकिप हो चुके हैं।

Facebook



