MP Manoj Tiwari In CG: रायपुर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी.. परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल, कांग्रेस पर किया सीधा प्रहार

MP Manoj Tiwari In CG: रायपुर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी, परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल, कांग्रेस पर किया सीधा प्रहार

MP Manoj Tiwari In CG: रायपुर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी.. परिवर्तन यात्रा में होंगे शामिल, कांग्रेस पर किया सीधा प्रहार

MP Manoj Tiwari In CG

Modified Date: September 27, 2023 / 08:59 am IST
Published Date: September 27, 2023 8:49 am IST

रायपुर: प्रदेश में जारी भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली से पार्टी के सांसद मनोज तिवारी रायपुर पहुँच गए है। (MP Manoj Tiwari In CG) इस दौरान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर BJP कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

Asian Games 2023 : चौथे दिन भारत ने की चांदी की चमक से शुरुआत, शूटिंग टीम ने 50 मीटर 3पी में जीता सिल्वर मेडल 

कांग्रेस पर हुए हमलावर

एयरपोर्ट पर ही मनोज तिवारी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने प्रदेश सर्कार के साथ ही कांग्रेस पर तीखा हमला किया। संसद तिवारी ने कहा वे परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए हैं और परिवर्तन होकर रहेगा। तिवारी ने इस यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि जहां से भी यात्रा गुजर रही है वहां के गलियों, यहां के गांव शहरों से ऐसा वाइब्रेशन आने लगा है। लोग कुशासन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध वे खुद ही खड़े हो रहे है। हम प्रयास करेंगे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आए।

 ⁠

President Droupadi Murmu In Jabalpur Live Update: आज जबलपुर दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

मंगलवार को शामिल हुई मीनाक्षी लेखी

गौरतलब है कि मंगलवार यानी कल बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था। (MP Manoj Tiwari In CG) मीनाक्षी लेखी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर जगह जमीन से आवाज आ रही है लबडा- बबड़ा की सरकार बदलेंगे। साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री लेखी ने कहा बटन तो मोदी जी दबाते हैं, इनकी सरकार तो खेती बंद करने की बात करती थी, मोदी सरकार में किसानी बजट बढ़ा है। राहुल जी रोड से और ट्रेन से यात्रा कर पा रहे हैं, तो वह इसलिए क्योंकि सुरक्षा का माहौल है। वह ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो केंद्र सरकार का ही एडवर्टाइजमेंट कर रहे हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown