NSUI चलाएगी ‘My First Vote For Bhupesh Baghel’ अभियान, कॉलेजों में स्टूडेंट्स के बीच होगा संवाद

NSUI चलाएगी ‘My First Vote For Bhupesh Baghel’ अभियान, कॉलेजों में स्टूडेंट्स के बीच होगा संवाद

NSUI 'My First Vote For Bhupesh Baghel' Mission

Modified Date: June 15, 2023 / 02:23 pm IST
Published Date: June 15, 2023 2:23 pm IST

रायपुर: कांग्रेस के साथ ही अब उनके सभी अनुषांगिक संगठन भी चुनावी मोड में आ चुके है। कांग्रेस का स्टूडेंट विंग एनएसयूआई भी अब शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को अपनी इस चुनावी मुहिम से जोड़ने की कोशिशों में जुट गया है। (NSUI ‘My First Vote For Bhupesh Baghel’ Mission) जानकारी के मुताबिक एनएसयूआई अब स्टूडेंट्स को अपने पाले में करने बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की तैयारी में है।

राजधानी के कोचिंग सेंटर में लगी आग, खिड़की से कूदे छात्र, 4 को ले जाया गया अस्पताल

Cyclone Biparjoy Update: ‘बिपरजॉय’ का दिख रहा विकराल रूप, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें, इन राज्यों में मचा हाहाकार! 

 ⁠

एसएसयूआई कॉलेजों में ‘माई फर्स्ट वोट फॉर भूपेश बघेल’ के नाम पर अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच संवाद होगा और उनके नेता भी अपना सम्बोधन देंगे। इस अभियान के तहत हर संभाग में छात्रों से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, (NSUI ‘My First Vote For Bhupesh Baghel’ Mission) जबकि 15 अगस्त को एनएसयूआई हर घर तिरंगा अभियान भी चलाएगी। बताया गया कि बोल छत्तीसगढ़िया बोल के माध्यम से प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा। इस तरह अभियान का पूरा फोकस पहली बार वोट करने वाले स्टूडेंट्स को कांग्रेस के स्टूडेंट विंग से जोड़ना और ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के प्रति उनमें रुझान पैदा करना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown