CG Pali-Tanakhar Assembly Seat: मोहित केरकेट्टा नहीं मोह पाए आलाकमान का मन?.. टिकट कटने की कतार में विधायक केरकेट्टा
CG Pali-Tanakhar Assembly Seat
कोरबा: कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के जारी करने को लेकर बेहद करीब आ चुकी है। वही इसी बीच खबर यह भी खबर मिल रही है कि पाली-तानाखार से विधायक मोहितराम करकेट्टा को कांग्रेस रिपीट करने के मूड में नहीं है। बहुत संभव है कि इस बार उनकी जगह किसी और नेता को मौक़ा दिया जाएँ। चूंकि यह सीट आरक्षित है लिहाजा किसी आदिवासी नेता को ही यहाँ से मौका मिल सकता है।
सूत्रों की माने तो फ़िलहाल 12 ऐसे मौजूदा विधायक है जिन्हे कांग्रेस रिपीट करने के मूड में नहीं है। इनमे पाली-तानाखार के साथ ही कई हाई प्रोफ़ाइल सीट भी शामिल है। इस सूची में जगदलपुर से रेखचंद जैन, रायगढ़ से प्रकाश नायक और महासमुंद से विनोद चंद्राकर का नाम शामिल है।
Durg News: यात्रियों से भरी ऑटो पेड़ से टकराई, हादसे में 15 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर
देखें किन विधायकों को नहीं किया जाएगा रिपीट
- रेखचंद जैन- जगदलपुर
- मोहित केरकेट्टा- पाली तानाखार
- प्रकाश नायक- रायगढ़
- विनोद चंद्राकर- महासमुंद
- बृहस्पत सिंह- रामानुजगंज
- कुंवर निषाद- गुंडरदेही
- विनय जाससवाल- मनेंद्रगढ़
- भुवनेश्वर बघेल- डोंगरगढ़
- प्रेमसाय सिंह टेकाम- प्रतापपुर
- शिशुपाल सोरी- कांकेर
- गुरुदयाल बंजारे- नवागढ़
- देवती कर्मा- दंतेवाड़ा
- शकुंतला साहू- कसडोल
- किस्मतलाल नंद- सराईपाली
- चंद्रदेव राय- बिलाईगढ़
- रश्मि सिंह- तखतपुर
- राजमन बेंजाम- चित्रकोट
- ममता चंद्राकर- पंडरिया

Facebook



