Pamgarh Election 2023: ‘मुझे गाना भी आता है और बजाना भी’ कांग्रेस के लिए पामगढ़ सीट पर मुसीबत बन सकती है इस नेता की बगावत

'मुझे गाना भी आता है और बजाना भी' कांग्रेस के लिए पामगढ़ सीट पर मुसीबत बन सकती है पूर्व विधायक की बगावत! Pamgarh Election 2023

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - November 2, 2023 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 2, 2023 / 02:51 PM IST

जांजगीर-चाम्पा: Pamgarh Election 2023 जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की टिकट से चुनावी मैदान में उतरे गोरेलाल बर्मन ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व विधायक बर्मन का आरोप है कि कांग्रेस के गद्दारों ने षड्यंत्र करके 2018 में उन्हें चुनाव हराया था। कांग्रेस के बड़े नेता ने षड्यंत्र किया था और कांग्रेस के गद्दारों को खरीदा गया था। उन्होंने कहा कि षड्यंत्र करने वाले इस बार सावधान रहें, क्योंकि पामगढ़ की जनता इन बातों को समझ चुकी है।

Read More: Raipur Crime News: राजधानी में फैला लेडी डॉन का आतंक, बीच सड़क पर की जमीन कारोबारी से मारपीट, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देती है धमकी

Pamgarh Election 2023 आपको बता दें, 2008 और 2018 में लोकगायक गोरेलाल बर्मन को कांग्रेस ने पामगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था और दोनों बार उन्हें हार मिली है। 2018 की कांग्रेस लहर में 3 हजार 61 वोटों से चुनाव हार गए थे। इस बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिली तो वे JCCJ से पामगढ़ में चुनावी मैदान में उतर गए हैं।

गोरेलाल बर्मन ने कहा है कि राजनीति में जनभावना का महत्व होता है और कांग्रेस में टिकट देने में गलती हुई, क्योंकि कांग्रेस ने पामगढ़ में जनभावना का कद्र नहीं किया। इसलिए वे जनमानस की भावना को देखते हुए JCCJ की टिकट पर मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि उनके गाए गाना को कांग्रेस में स्वमेव बन्द करना चाहिए, गाना नहीं बजाना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर निर्वाचन आयोग से शिकायत की जाएगी और न्यायालय भी जा सकते हैं।

Read More: India vs Sri Lanka World Cup 2023 LIVE Score: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

गोरेलाल बर्मन ने ये भी कहा कि उन्हें गाना भी आता है, बजाना भी आता है। इस बार जनता भी बजाएगी, जनता बजाने के तैयार है। गोरेलाल बर्मन ने JCCJ के 10 कदम, गरीबी खत्म के नारे पर कहा कि छत्तीसगढ़िया ऐसा सबल हो, मांगने वाले के बजाय देने वाला बने, यह JCCJ की कोशिश रहेगी।

Read More: PM Modi Kanker Visit Live Update 2 Nov: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे रायपुर, थोड़ी ही देर में कांकेर के लिए होंगे रवाना

बसपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बसपा में अब मिशन नहीं, कमीशन का खेल बन गया है और राष्ट्रीय नेतृत्व चैन की निद्रा में सोया है। पामगढ़ में बसपा विधायक में सेवा भावना कम है, कमीशन की भावना ज्यादा है। विधायक को आम जनता की तकलीफ से कोई मतलब नहीं है। – गोरेलाल बर्मन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार खरीद फरोख्त करती है, राज्य में कांग्रेस सरकार है, क्ष्रेत्र में अभी बसपा की विधायक हैं। ऐसे में चतुष्कोणीय मुकाबला है। उन्होंने कहा कि पामगढ़ में पैसा वाला चुनाव नहीं जीतता है, सहानुभूति में जीत होती है। इस बार जनता की पूरी तैयारी है, वे गोरेलाल बर्मन के साथ हैं।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp