Raipur Crime News: राजधानी में फैला लेडी डॉन का आतंक, बीच सड़क पर की जमीन कारोबारी से मारपीट, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देती है धमकी
Raipur Crime News: राजधानी में फैला लेडी डॉन का आतंक, बीच सड़क पर की जमीन कारोबारी से मारपीट, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देती है धमकी
Lady Dawn's Terror
रायपुर, Lady Dawn’s Terror: राजधानी रायपुर में इन दिनों एक लेडी डॉन का आतंक पूरे शहर में सामने आ रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने देर रात एक जमीन कारोबारी के साथ सरेराह अपने पति और उसके गुर्गो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। शहर के गंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक फाफाडीह इलाके में रहने वाले तरनजीत सिंह सलूजा का पैसे को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा था जिसमे इस लेडी डॉन द्वारा अपने पति और बेटे के साथ मिलकर जमकर मारपीट की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
कई लोगों से की मारपीट
बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर निवासी ये लेडी डॉन दिव्या शादिजा अपने पति अजय शादिजा और आदित्य शादिजा व अपने गुर्गों के साथ एक वसूली गैंग बनाकर क्रिकेट सट्टा और ब्याज के पैसों की अवैध वसूली के चलते शहर के कई इलाकों में कई लोगों के साथ इसी तरह की मारपीट की वारदात को अंजाम दे चुकी है।
ये भी बताया जा रहा है कि पिछले दिनों महावीर नगर निवासी कारोबारी हरीश जुमनानी ने इस लेडी डॉन के गैंग से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद भी इस लेडी डॉन द्वारा मृतक कारोबारी के बेटे दक्ष जुमनानी को परेशान किया जा रहा है, जिसकी शिकयत के लिए पूरा पीड़ित परिवार पुलिस समेत सभी जिम्मेदार ऐजेंसियों से न्याय के लिए भटककर कोर्ट की शरण में एक परिवाद दायर किया है।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देती थी धमकी
Lady Dawn’s Terror: इतना ही नहीं इस वसूली गैंग के हौंसले इतने बुलंद है कि पुलिस अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित परिवार को उन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डराया धमकाया गया। आरोपी लेडी डॉन दिव्या महिला होने का नाजायज फायदा उठाकर कई शिकयत करने थाने पहुंचे लोगों को महिला संबंधी अपराध दर्ज करानी की धमकी देकर शिकायते वापस भी करवाई है। बताया गया कि महादेव ऐप सट्टा के आरोप में जेल में बंद रायपुर निवासी एक आरोपी के लिए भी ये लेडी डॉन गैंग वसूली करने का भी आरोप है। फिलहाल गंज थाना पुलिस ने आरोपी लेडी डॉन उसके पति समेत उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Facebook



