Gorelal Barman Nomination: बागी नेता गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस को ललकारा.. बताया पामगढ़ में ये स्वाभिमान की लड़ाई, आप भी सुने
इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास और लोगों के कल्याण के लिए अपने मुद्दे भी सामने रखे तो दूसरी तरफ कांग्रेस को भी ललकारा। उन्होंने इस पूरे चुनावी कवायद को स्वाभिमान की लड़ाई बताई।
पामगढ़: दुसरे चरण के निर्वाचन के आखिरी दिन आज जिले के निर्वाचन कार्यालयों में सियासी दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली। बड़े पार्टियों के उम्मीदवारों ने जहां शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया तो वही निर्दलीयों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा भरा।
बात करे जांजगीर-चाम्पा जिले के पामगढ़ की तो यहाँ से भी कांग्रेस से बागी होकर चुनावी ताल ठोंकने वाले छत्तीसगढ़ी गायक गोरेलाल बर्मन ने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास और लोगों के कल्याण के लिए अपने मुद्दे भी सामने रखे तो दूसरी तरफ कांग्रेस को भी ललकारा। उन्होंने इस पूरे चुनावी कवायद को स्वाभिमान की लड़ाई बताई। साथ ही कांग्रेस पर बाहरी प्रत्याशी थोपने और पामगढ़ की जनता के भावनाओं को ठेस पहुँचाने का भी आरोप लगाया। आप भी सुने गोरेलाल बर्मन को।

Facebook



