CG Assembly Elections 2023: कांग्रेस दावेदारों की सूची आज पहुंचेगी PCC, 4 सितंबर को होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
CG Assembly Elections 2023: कांग्रेस दावेदारों की सूची आज पहुंचेगी PCC, 4 सितंबर को होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
CG Election 2023 date
सौरभ सिंह परिहार, रायपुर: CG Assembly Elections 2023 छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यों वाली विधानसभा का चुनाव 2023 के अंत तक होने के आसार हैं. राज्य की सत्ता पर अभी कांग्रेस का कब्जा है, जो उसे बनाए रखने की पुरजोर कोशिश करेगी. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी कांग्रेस को कांटे की टक्कर देकर सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी है।
CG Assembly Elections 2023 विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से कर रही है। इस बीच आज कांग्रेस दावेदारों की सूची पीसीसी पहुंचेगी। सभी कांग्रेस जिलाध्यक्ष PCC को सूची सौपेंगे।बता दें कि जिला स्तर पर 90 विधानसभाओं में पैनल बनाया जाएगा और इस पैनल में कही 1 तो कही 3 दावेदारों के नाम का पैनल होगा। इसके साथ ही कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 4 सितंबर को होगी।

Facebook



