#SarkarOnIBC24: नई सरकार बनाने की होड़ में नेताओं के अज़ब-ग़ज़ब बयान, राजनीतिक बयानों में क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक की एंट्री..देखें महाबुलेटिन |

#SarkarOnIBC24: नई सरकार बनाने की होड़ में नेताओं के अज़ब-ग़ज़ब बयान, राजनीतिक बयानों में क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक की एंट्री..देखें महाबुलेटिन

SarkarOnIBC24: चुनावी बयानबाज़ी में तो क्रिकेटर्स से लेकर फिल्म स्टार्स तक की दनादन एंट्री होती चली जा रही है, लेकिन नई सरकार में किसकी एंट्री होगी, इसके लिए 3 दिसंबर तक करना है इंतज़ार...।

Edited By :   Modified Date:  October 31, 2023 / 11:46 PM IST, Published Date : October 31, 2023/11:46 pm IST

SarkarOnIBC24: रायपुर। विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनाने की होड़ में लगे नेताओं के अज़ब-ग़ज़ब बयान सामने आ रहे हैं,। चुनाव के साथ-साथ वर्ल्ड कप भी चल रहा है…ऐसे में लोकप्रिय क्रिकेटर्स की तुलना सियासी नेताओं से भी हो रही है…और वोटर्स में बॉलीवुड का क्रेज होता है तो फिल्मी किरदारों की भी एंट्री हो चुकी है…

आप सोच रहे होंगे कि कांग्रेस के दो कद्दावर दिग्गजों का भला टीम इंडिया के लोकप्रिय क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा से क्या लेना-देना…तो पहले ये बयान सुन लीजिए…

रीना सेतिया, सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी…कहती हैं जिस तरह विराट और रोहित चल रहे हैं वैसे ही कमलनाथ और दिग्विजय चल रहे हैं। अब ये तो होने से रहा कि बयानों की चुनावी पिच पर सिर्फ कांग्रेस बल्लेबाज़ी करे तो बीजेपी ने भी दो क्रिकेटर्स की एंट्री करा डाली…

read more: AIMIM In Assembly Election: राज्य में ओवैसी भी ठोंक रहे है चुनावी ताल.. 4 विधानसभाओं में खड़े किये उम्मीदवार.. अब कांग्रेस ने अलापा ‘B टीम’ का राग

राजनाथ सिंह ने इंदौर में बयान दिया है …शिवराज राजनीति के धोनी हैं, मैच कैसा भी हो फिनिशिंग बहुत अच्छी तरह करते हैं…और कैलाश विजयवर्गीय हार्दिक पांड्या हैं।

इधर, छत्तीसगढ़ में अब तक क्रिकेटर्स की चुनावी एंट्री तो नहीं हुई है, लेकिन बॉलीवुड की ज़रूर हो गई है…भले ही मुंबई से अभिनेता की बजाय नेता के दौरे के साथ हुई है…देवेंद्र फड़णवीस ने रायपुर में कल बयान दिया।

हमला सीधे छत्तीसगढ़ के सीएम पर था तो जवाब भी सीधे सीएम से ही आया…और मौका देख कर लखनऊ से पहुंचे तिवारी जी ने भी चौका जमा दिया…छत्तीसगढ़ में गज़नी की एंट्री हुई तो मध्य प्रदेश में जय-बीरू और गब्बर ने…और आमने-सामने आए मुख्यमंत्री पद के दोनों दावेदार…

अब चुनावी बयानबाज़ी में तो क्रिकेटर्स से लेकर फिल्म स्टार्स तक की दनादन एंट्री होती चली जा रही है, लेकिन नई सरकार में किसकी एंट्री होगी, इसके लिए 3 दिसंबर तक करना है इंतज़ार…।

इलेक्शन डेस्क आईबीसी 24

read more: महाराष्ट्र के तीन विधायकों ने राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया, राज्यपाल से मुलाकात की