CG Election 2023: ‘TS बाबा बनने जा रहे छत्तीसगढ़ के शिंदे…कई कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा’ कांग्रेस नेताओं के बागी तेवर पर श्रीचंद सुंदरानी का तंज
'TS बाबा बनने जा रहे छतीसगढ़ के शिंदे...कई कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा' बागी तेवर पर श्रीचंद सुंदरानी का तंज! TS Singh Deo will Resign?
रायपुर: TS Singh Deo will Resign? विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में बगावत के सुर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं के बागी तेवर को लेकर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।
TS Singh Deo will Resign? श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस से पूछा है कि राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला , रंजीत रंजन और केटीएस तुलसी? छत्तीसगढ़िया वाद की बात करने वाले मुख्यमंत्री ने इन्हे छत्तीसगढ़ से क्यों नहीं लड़ाया चुनाव? चुनाव प्रचार में इन्हें क्यों नहीं बुला रहे? कांग्रेस और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़िया वाद का ढोंग करते हैं।
टिकट वितरण के बाद कांग्रेस नेताओं के बागी तेवर को लेकर श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि लोग अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, आत्मदाह करने उतारू हो गए हैं। टीएस बाबा छतीसगढ़ के शिंदे बनने जा रहे हैं। अनूप नाग अंतागढ़ से निर्दलीय फॉर्म खरीद रहे हैं। कन्हैया अग्रवाल इस्तीफा दे दिया हैं। 18 विधायको की टिकट काटी हैं, जिसके बाद से बगावत शुरू हो चुकी है। आने वाले समय में हजारों लोग इस्तीफा देंगे।
बता दें कि उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद रायपुर के महापौर एजाज ढेबर सहित कई अन्य दावेदारों के बागी तेवर देखने को मिला है। वहीं कई सीटों पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से बगावत करके निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में दोबारा सरकार बनाने का सपना देख रही कांग्रेस की राह मुश्किल हो सकती है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



