CG Vidhan Sabha Chunav 2023: भाजपा चुनाव समिति की बैठक में विजय बघेल, ओपी चौधरी सहित इन नेताओं को रखा गया बाहर, जानिए क्यों?

भाजपा चुनाव समिति की बैठक में विजय बघेल, ओपी चौधरी सहित इन नेताओं को रखा गया बाहर, जानिए क्यों? CG Vidhan Sabha Chunav 2023

  •  
  • Publish Date - October 2, 2023 / 12:55 PM IST,
    Updated On - October 2, 2023 / 12:55 PM IST

नई दिल्ली: CG Vidhan Sabha Chunav 2023 आगामी​ दिनों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिताऊ उम्मीदवार को ही चुनावी मैदान में उतारने के लिए मंथन कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा ने कल भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया है। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी, अमित शाह सहित राज्यों के नेता भी मौजूद थे।

Read More: Today News 02 October Live Update: चित्तौड़गढ़ पहुंचे पीएम मोदी, सांवलिया सेठ मंदिर में किया दर्शन, दी कई बड़ी सौगात

CG Vidhan Sabha Chunav 2023 मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की 69 सीटों पर चर्चा के बाद सिंगल नामों पर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि कल पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, जिसके बाद दूसरी सूची जारी की जाएगी। इस सूची में 28 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। वहीं, तीसरी सूची आचार संहिता लगने के बाद जारी की जाएगी, जिसमें 41 सीटों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

Read More: Lal Bahadur Shastri Jayanti 2023: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जानें उनसे जुड़ी कुछ अनकही ये बातें 

बताया जा रहा है कि भाजपा इस बार चुनावी मैदान में सांसदों पर दांव खेलने वाली है। छत्तीसगढ़ में भाजपा 4 सांसद को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है, जिसमें से पाटन सीट से विजय बघेल के नाम का ऐलान हो चुका है। वहीं, अब तीन अन्य सांसदों के नाम का ऐलान होना ​बाकि है, जिसमें अरुण साव, मोहन मंडावी, गोमती साय को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि कल जारी होने वाली दूसरी सूची में 7 महिलाओं का नाम भी फाइनल किया गया है।

Read More: Khargone News: बढ़ते लव जिहाद के मद्देनजर किया अनूठे शिविर का आयोजन, हिंदू बेटियों को देंगे स्पेशल ट्रेनिंग, महाराष्ट्र सहित अन्य स्थानों से पहुंचे ट्रेनर

खबर ये भी है कि कल देर रात तक चली चुनाव समिति की बैठक में ओपी चौधरी, विजय बघेल, केदार कश्यप को बाहर रखा गया। हालांकि अभी तक तो ये बात सामने नहीं आई है ​कि इन नेताओं को क्यों बाहर रखा गया था। कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों की सूची कल ही जारी होनी थी, लेकिन पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के चलते रोक दिया गया।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp