चुनाव परिणाम आते ही DGP पर गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से हुए सस्पेंड
चुनाव का परिणाम आते ही डीजीपी पर गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से हुए सस्पेंड! DGP Anjani Kumar suspended
satta matka
नईदिल्ली: DGP Anjani Kumar suspended चार राज्यों में हुए मतदान का परिणाम आने के बाद अब लगभग तय हो चुका है। कि तीन राज्यों में भाजपा प्रचण बहुमत से जीत चुकी है। जिसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान शामिल है। तेलंगाना में सिर्फ कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। इसी बीच तेलंगाना में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। कुछ देर पहले ही तेलंगाना के डीजीपी अंजनि कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
DGP Anjani Kumar suspended डीजीपी पर आरोप है कि काउंटिंग के दौरान कांग्रेस की तरफ रुझान बढ़ते ही संभावित मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिलने उनके बंगले पहुंच गए थे। उनके अलावा दो और आईपीएस रेड्डी से मिलने गए थे।
आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अंजनि कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें केसीआर सरकार ने डीजीपी बनाया था। मगर कांग्रेस की सरकार बनते देख वे रेड्डी से मिल अपनी कुर्सी सुरक्षित करने पहुंच गए। यह उन्हें भारी पड़ गया। चुनाव आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया।

Facebook



