CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश कर रहे छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट 2047
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा सदन में छत्तीसगढ़ अंजोरा विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा कर रहे हैं।
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live/Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है।
- आज 14 दिसंबर से शुरू हुआ ये सत्र 17 दिसंबर 2025 तक चार दिन चलेगा।
- मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा सदन में छत्तीसगढ़ अंजोरा विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा कर रहे हैं।
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का विशेष सत्र आज यानी रविवार से शुर हुआ है। आज 14 दिसंबर से शुरू हुआ ये सत्र 17 दिसंबर 2025 तक चार दिन चलेगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आयोजन नवा रायपुर में निर्मित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में हो रहा है। ये सत्र पूरी तरह से पेपरलेस होगा। पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ विजन 2047 पर चर्चा हो रही है। वहीं पहले दिन के सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा। हालांकि इस चर्चा में केवल बीजेपी विधायक शामिल होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस विधायकों ने पहले दिन का सत्र का बहिष्कार किया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा सदन में छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा कर रहे हैं।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कही ये बातें
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 प्रस्तुत कर कहा कि, 2047 दीर्घकालीन के साथ लघु और मध्य कालीन लक्ष्य। छत्तीसगढ़ की GDP 5 लाख 67 हजार करोड़ रु है। 2047 में छग की GDP 74 लाख करोड़ रु होगी। UPA सरकार में देश की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी। आज देश की अर्थव्यवस्था 4वें नंबर पर है।
इस बार सदन में गूंजेंगे ये मुद्दे
बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में लॉ एंड ऑर्डर, धान, जमीन दर, बिजली जैसे मामले गूंजेंगे। विपक्ष के विधायक इन मुद्दों के साथ बिजली बिल, बढ़ती महँगाई, क़ानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
शीतकालीन सत्र में विधायकों ने लगाएं 628 सवाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शीतकालीन सत्र में विधायकों ने 628 सवाल लगाएं है। 96% सवाल विधायकों ने ऑनलाइन माध्यम से लगाए हैं। वहीं 628 सवालों में 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न लगे हैं। इसके अलावा सत्र के लिए लगे 48 ध्यानाकर्षण, 9 अशासकीय संकल्प लगे हैं। मंत्रियों को इन सवालों के जवाब देने होगे।
https://www.youtube.com/live/3rerK7ZBVGc?si=RqE0fQZlSP4_3ALs
इन्हे भी पढ़ें:-
- CG Vidhan Sabha Winter Session 2025 Live: शुरू हुई छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई, आप भी देखें लाइव
- MP Weather Today: एमपी में कंपकंपाती ठंड ने मचाया हाहाकार, प्रदेश के 25 शहर 10 डिग्री से नीचे, आपके जिले का हाल कैसा है देख लें
- Janjgir-Champa Road Accident News: 1 व्यक्ति की मौत, 5 को पहुंचाया गया अस्पताल, छोटी से लापरवाही ने लिया बड़े हादसे का रूप

Facebook



