कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सीएम भूपेश बघेल समेत 40 नेताओं के नाम
Congress released the list of star campaigners: रायपुर। कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, जिसमें सीएम भूपेश बघेल समेत स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
Congress released the list of star campaigners: रायपुर। कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, जिसमें सीएम भूपेश बघेल समेत स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
यहां देखें पूरे नाम
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की।
इस सूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, CM अशोक गहलोत-भूपेश बघेल,सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार का नाम शामिल है। pic.twitter.com/Rg2lkzYeRm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2022
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में मध्यप्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया के नाम शामिल हैं, जो कि कांग्रेस के लिए बतौर स्टार प्रचार कैंपेन करेंगे। इस प्रकार मध्यप्रदेश से सिर्फ 3 कांग्रेस नेताओं को स्टार प्रचारकों में जगह मिली है।
इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाएगी।

Facebook



