Gujarat Assembly Elections: CM शिवराज संभालेंगे गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान, इन जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे ‘मामा’
Gujarat Assembly Elections Update CM Shivraj will address public meeting : CM शिवराज संभालेंगे गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान, इन जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे 'मामा'
Shivraj Singh Chauhan Video Viral
भोपाल। Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। साथ ही सभी पार्टियां गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर अपनी कमर कस ली है। चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश से दोनों ही पार्टी के कई नेता लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शुक्रवार यानी आज से गुजरात के दौरे पर रहेंगे।
Read More : नजफगढ़ नाला दो किलोमीटर तक पूरी तरह साफ, अब इन परेशानियों से मिलेगी राहत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौराम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात में 4 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज गुजरात के मांडवी, अबडासा, मोरवी और भावनगर विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेंगे। बताया गया कि CM शिवराज कि पहली सभा सुबह 10.30 बजे मांडवी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां BJP प्रत्याशी अनिरुद्ध भाई दवे के समर्थन में जनसभा करेंगे। वहीं दूसरी सभा दोपहर 12.30 बजे अबडासा विधानसभा में BJP प्रत्याशी श्री प्रद्युम्न सिंह जाडेजा के समर्थन में जनसभा करेंगे।
इसके साथ ही बता दें कि गुजरात दौरे पर तीसरी सभा शाम 4 बजे, मोरवी विधानसभा में जनसभा करेंगे। BJP प्रत्याशी कांति लाल अमृतिया के समर्थन में जनसभा करेंगे। अंतिम में चौथी सभा शाम 7.30 बजे भावनगर पश्चिम विधानसभा में BJP प्रत्याशी जितेंद्र सावजी भाई वाघवानी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रात्रि 11 बजे सीएम शिवराज का भोपाल लौटेंगे।

Facebook



