Gujarat Assembly Election 2022, Election ke rang: ‘राजनीति में नहीं होता, तो चंबल में होता’… गुजरात विधानसभा चुनाव में चर्चा में है Politics के ‘बप्पी लहरी’ मधु श्रीवास्तव, कमिश्नर को थप्पड़ मारकर बने दबंग

Madhu Srivastava: गुजरात विधानसभा चुनाव में वडोदरा जिले की सीट पड़ती है वाघोडिया। इस सीट से बाहुबली विधायक मधु श्रीवास्तव निर्दलीय चुनाव...

  •  
  • Publish Date - December 6, 2022 / 08:06 PM IST,
    Updated On - December 6, 2022 / 08:06 PM IST

Gujarat Assembly Election 2022, Election ke rang: इस बार का गुजरात विधानसभा चुनाव कई मायने में खास है। गुजरात के 15वीं विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है?, किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?, बीजेपी क्या तोड़ पाएगी अपना कीर्तिमान?, क्या 7वीं बार सरकार बना पाएगी?, इन सबके बीच गुजरात चुनाव में एक शख्स काफी छाया हुआ है। उसकी राजनीति करने का तरीका सबको लुभा रहा है। आइए जानते हैं गुजरात की राजनीति में ‘बप्पी लहरी’ के नाम से फेमस वो शख्सियत कौन है।

Madhu Srivastava: गुजरात विधानसभा चुनाव में वडोदरा जिले की सीट पड़ती है वाघोडिया। इस सीट से बाहुबली विधायक मधु श्रीवास्तव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। मधु श्रीवास्तव सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह 6 बार लगातार विधायक रह चुके हैं। मधु श्रीवास्तव की इलाके में जमकर चर्चे हो रहे हैं। इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है, इसलिए वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। मधु पटेल इलाके में खूब चर्चित हैं। उनका स्टाइल सबसे अलग है। वो गुजरात की राजनीति में ‘बप्पी लहरी’ के नाम से फेमस हैं। मधु श्रीवास्तव का उत्तर प्रदेश कनेक्शन है। उनके पिता 60 साल पहले बुंदेलखंड के राठ से यहां आकर बस गए थे।

Read more : Gujarat Assembly Election 2022: 10 प्वॉइंट्स में जानें गुजरात विधानसभा चुनाव के सभी महत्वपूर्ण FACT FILE 

1995 में पहली बार बने थे विधायक

साल 1995 में मधु श्रीवास्तव ने निर्दलीय जीतकर गांधीनगर पहुंचे थे, तब वे वडोदरा नगर निगम में पार्षद हुआ करते थे। मधु श्रीवास्तव को लोग दबंग और बाहुबली नेता के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने नगर निगम कमिश्नर को थप्पड़ मारा था, उसके बाद से मेरी यह छवि बनी। मधु श्रीवास्तव कहते हैं कि मैं पहले अधिकारियों से निवेदन करता हूं फिर जब काम नहीं करते हैं तो मैं उन्हें चौंदहवां रत्न दिखाता हूं। 2002 के दंगों में मधु श्रीवास्तव पर पूर्व कांग्रेसी सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी को धमकाने के आरोप लगे।

read more:  Himachal Election 2022: पहली बार निर्वाचन आयोग के इस मोबाइल एप और पोर्टल से तुरंत जान सकेंगे चुनावी रिजल्ट 

‘राजनीति में नहीं होता, तो चंबल में होता’

मधु गुजरात में ही जन्मे और पले-बढ़े। उन्होंने कहा कि अगर वह राजनीति में न होते, तो चंबल में नजर आते। मधु श्रीवास्तव राजनीति तो करते ही हैं, साथ ही एक्टिंग भी कर चुके हैं। उनके नाम पर दबंग होने और गायक होने का भी तमगा है।