Kamal Nath on Chhindwara Mayor joining BJP
Kamal Nath on MP Assembly Result 2023: भोपाल। इंतजार की घड़ी आखिर खत्म हो गई है। आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की 230 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है।मतगणना से पहले दोनों दल कांग्रेस और बीजेपी ने जीत का दावा किया था। वहीं अब रूझानों में ऐसा लग रहा है कि बीजेपी तीन राज्य में सरकार बना सकती है। इसी बीच पूर्व मुख्समंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है।
पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के आदेश को हम स्वाकार करते हैं। आज हमारी प्राथमिकता रोजगार सहित अन्य बात की है। मैं बीजेपी को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वो अपनी पूरी जिम्मेदारी निभायेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि मैं शुरू से कहता आया हूं, कि मुझे मप्र की जनता पर पूरा भरोसा है, जो आज भी है। हम हमारे तमाम प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे, कि आखिर कहां चूक हुई है। वो चाहे जीता हो, या हारा हो।