Karnataka Assembly Election 2023 : हम पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार, कर्नाटक चुनाव को लेकर बोले गृहमंत्री अमित शाह
Karnataka Assembly Election 2023 : देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते
Home Minister Amit Shah
नई दिल्ली : Karnataka Assembly Election 2023 : देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि हम पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने गैर संवैधानिक तरीके से 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण करके रखा था। ये गैर संवैधानिक इसलिए था, क्योंकि हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है। लेकिन कर्नाटक में ऐसा किया गया था, लेकिन कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने एससी, एसटी, वोक्कालिगा और लिंगायत इन चारों बड़े समुदाय के आरक्षण को बढ़ाया है। मतलब साफ है कि पहले राजनीतिक फायदा लेने का काम किया जा रहा था, जिसे हमने समाप्त किया है। हमने पात्र लोगों को उनका अधिकार दिया है।
यह भी पढ़ें : चाहते है पुरानी पेंशन का लाभ, फॉर्म हुए जारी, यहां देखें लास्ट डेट, आज ही करें आवेदन
कई सरकारें ऐसी थी जिन्होंने 2 देश बना दिए थे
Karnataka Assembly Election 2023 : अमित शाह ने कहा कि इस देश में 75 साल तक कई सरकारें ऐसी चलीं, जिन्होंने 2 देश बना दिए थे। इसमें 80 करोड़ एक ओर थे, जबकि 50 करोड़ लोग दूसरी तरफ थे। ये करोड़ लोग न तो देश के अर्थतंत्र का हिस्सा थे, न उनके पास मूलभूत सुविधाएं थीं। उनके पास न तो पीने के लिए पानी था, न घर था, न बिजली थी, न गैस थी। लेकिन हमारी सरकार 54 लाख किसानों को हर साल 10 हजार रुपये दे रही है।
यह भी पढ़ें : सलमान ने की हेटर्स की बोलती बंद, पहले दिन Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ने कूटे इतने करोड़…
डबल इंजन की सरकार में सब संभव
Karnataka Assembly Election 2023 : गृहमंत्री ने कहा कि पूरे कर्नाटक की आबादी को ऐसा लगता है कि ये ऐसी सरकार है जो हमारे बारे में सोच रही है। लेकिन ये तभी संभव है जब डबल इंजन सरकार हो। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को यश मिलेगा, इस भय से कुछ सरकारें सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को नीचे नहीं पहुंचने देतीं। जैसे दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिल्लीवालों को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि केजरीवाल जी को लगता है कि डर है कि मोदी जी की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी। बंगाल के किसानों को कई सालों तक किसान सम्मान निधि नहीं मिली। क्योंकि ममता जी नहीं चाहती थीं कि वहां के किसानों के खाते में मोदी जी का चेक जाए।

Facebook



