‘बजरंग दल पर बैन लगाना मतलब हनुमानजी का नाम लेने वालों पर बैन’ गीतकार मनोज मुंतशिर का बड़ा बयान
बजरंग दल पर बैन लगाने वालों के लिए गीतकार मनोज मुंतशिर का बड़ा बयान:Lyricist Manoj Muntashir's statement on Bajrang Dal ban
Lyricist Manoj Muntashir's statement on Bajrang Dal ban
Lyricist Manoj Muntashir’s statement on Bajrang Dal ban : बेंगलुरु: कर्नाटक में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए जोरशोर से जारी प्रचार अभियान आज शाम को समाप्त हो जाएगा और इससे पहले राज्य के तीन प्रमुख राजनीतिक दलों- भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों का तूफानी दौरा कर रहे हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी दक्षिण भारत में अपने गढ़ को बचाने की कोशिश में जुटी है। जनता को रिझाने के लिए आज पूरा गांधी परिवार ताकत झोंकते दिखाई देगा।
read more : NHM हड़ताल पर बड़ा अपडेट, मंत्री ने कही बड़ी बात, कहा- सीएम ने दिए ये निर्देश
नहीं रूक रहा बजरंग दल बैन कराने का मुद्दा
Lyricist Manoj Muntashir’s statement on Bajrang Dal ban : बजरंग दल पर बैन लगाने की बात करने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर राज्य में घमासान मचा हुआ है। चुनावी समर में इस मुद्दे पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रही है। इस मसले पर अब गीतकार और शायर मनोज मुंतशिर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल पर बैन लगाना, हनुमान का नाम लेने वालों पर बैन लगाना है। गीतकार के इस ट्वीट पर ज्यादातर लोग उनको ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
गीतकार मनोज मुंतशिर कूदे चुनावी मैदान में
Lyricist Manoj Muntashir’s statement on Bajrang Dal ban : बजरंग दल बैन को लेकर एक ओर जहां पूरे देश का माहौल बदल सा गया है। इसी बीच कर्नाटक चुनाव के पहले लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी अपनी बात मीडिया के समक्ष रख दी है। गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर कहा कि त्रासदी देखिए, त्रेता में श्री राम को जन्मभूमि छोड़ के वनवास लेना पड़ा, कलियुग में बजरंगबली को उनकी जन्मभूमि से निर्वासित करने की तैयारी हो रही है। बजरंग दल पर बैन लगाना, अप्रत्यक्ष रूप से हनुमान जी का नाम लेने वालों पर बैन लगाना है। कर्नाटक के सम्मानित वोटरों को सिर्फ़ दो दिन बाद तय करना है, वो बजरंगबली के साथ हैं, या अधर्म के साथ! ईश्वर हम सबको सद्बुद्धि दे! जय श्री राम, जय हनुमान!
त्रासदी देखिए, त्रेता में श्री राम को जन्मभूमि छोड़ के वनवास लेना पड़ा, कलियुग में बजरंगबली को उनकी जन्मभूमि से निर्वासित करने की तैयारी हो रही है.
बजरंग दल पर बैन लगाना, अप्रत्यक्ष रूप से हनुमान जी का नाम लेने वालों पर बैन लगाना है.
कर्नाटक के सम्मानित वोटरों को सिर्फ़ दो…
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) May 8, 2023
read more : NHM हड़ताल पर बड़ा अपडेट, मंत्री ने कही बड़ी बात, कहा- सीएम ने दिए ये निर्देश
कांग्रेस नेता ने मनोज मुंतशिर पर साधा निशाना
मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने तंज कसते हुए लिखा,’मेरे आराध्य बाबा बजरंगबली के नाम पर राजनीति करने वाले, वोट मांगने वाले, पाप के भागी हों, श्राप के भागी हों, नरक के भागी हों और बाबा की गदा ज़ोर से पड़े उन सब पर। जो लोग बजरंग दल और बजरंगबली में अंतर ना कर सके उन्हें ईश्वर सम्मति दे। क्यों भाजपाई मुन्तशिर साहब।’
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



