भोपाल: भाजपा ने मध्यप्रदेश में उम्मीदवारी की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। (BJP Candidate 2nd List PDF Download) भाजपा ने अपने इस लिस्ट में सभी को चौंका दिया है। बीजेपी ने इस सूची में 6 सांसदों और 3 केंद्रीय मंत्रियों को भी उम्मीदवार बनाया है। इनमे सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम है केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का। सियासी गणितज्ञ मानते है कि यह भाजपा की एमपी में सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी को कम करने की कोशिश है।
वही दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा सम्भवतः एमपी में सरकार बचाने के लिए अपना चेहरा भी बदल सकती है। हालाँकि IBC24 के सर्वे में शिवराज सिंह चौहान को सीएम के तौर पर सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया था। ऐसे में केंद्रीय मंत्री की राज्य की राजनीति में वापसी किसी के गले नहीं उतर रहा है। माना जा रहा है कि भाजपा प्रदेश के किसी भी सीट पर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती ऐसे में अगर अंतिम दौर में नंबर जुगाड़ने की स्थिति पैदा होती है तो वह अपना विकल्प तैयार रखना चाहती है। बहरहाल देखें पूरी सूची।