MP Exit Poll 2023: एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस पार्टी अलर्ट, खड़गे ने आज रात में ही बुलाई कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक

MP Exit Poll 2023: पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अरुण यादव,अजय सिंह, सुरेश पचौरी, कमलेश्वर पटेल बैठक में शामिल होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कांग्रेस दिग्गजों के बीच बैठक होगी।

MP Exit Poll 2023: एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस पार्टी अलर्ट, खड़गे ने आज रात में ही बुलाई कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक

Actress Ananya Soni

Modified Date: December 1, 2023 / 11:01 pm IST
Published Date: December 1, 2023 11:01 pm IST

MP Exit Poll 2023: भोपाल। एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस पार्टी अलर्ट हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है, उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई है। आज रात 11 बजे कांग्रेस दिग्गजों की बीच बैठक होगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अरुण यादव,अजय सिंह, सुरेश पचौरी, कमलेश्वर पटेल बैठक में शामिल होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कांग्रेस दिग्गजों के बीच बैठक होगी।

read more: IBC24 Election Contest: MP-CG के चुनाव से जुड़े सवाल का दें जवाब। जीते लाखों के इनाम। सवाल नंबर-3

आपको बता दें​ कि एग्जिट पोल्स को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक्स अकाउंट पर लंबा पोस्ट लिखा है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा के लिए सभी एक्जिट पोल गलत साबित होंगे और कांग्रेस मध्यप्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने अपने इस पोस्ट को मध्यप्रदेश की जमीनी हकीकत बताया है।

 ⁠

वहीं सीएम कमलनाथ ने भी कहा था कि “कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं। भाजपा चुनाव हार चुकी है। कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए। यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है। कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं। हम सब जीत के लिए तैयार हैं। हम सब एकजुट हैं। आपको कोई भी समस्या लगती है तो आप सीधे मुझसे बात करें। 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है।

read more: प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से मुलाकात की, इजराइल-हमास संघर्ष पर हुई चर्चा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com