MP Assembly Election 2023: प्रियंका गांधी बुंदेलखंड में कराएंगी कांग्रेस की वापसी? साल 2018 में मिली थी 26 में से सिर्फ 10 सीट
प्रियंका गांधी बुंदेलखंड में कराएंगी कांग्रेस की वापसी? साल 2018 में मिल थी 26 में से सिर्फ 10 सीट! Congress Targets Bundelkhand
सागर: Congress Targets Bundelkhand एमपी में सत्ता वापसी को बेकरार कांग्रेस इस चुनाव में अपना सब कुछ झोंक रही है। वादों से लेकर घोषणाओं तक, आरोप लगाने से लेकर पलटवार तक। कहीं भी कांग्रेस पीछे नहीं रहना चाहती, कांग्रेस बड़े संभाग पर तो अपना पूरा जोर लगा ही रही है। लेकिन कम सीटों वाले छोटे संभाग पर भी पूरा फोकस कर रही है और इसी सिलसिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दमोह में रैली की और इसके बहाने कांग्रेस ने न सिर्फ दमोह बल्कि पूरे बुंदेलखंड को साधने की कोशिश की।
Congress Targets Bundelkhand एमपी के चुनावी समर में आज कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी ने हुंकार भरी। बुंदेलखंड के दमोह में आज प्रियंका ने बीजेपी और शिवराज सरकार पर करारा प्रहार किया। प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार के मास्टर स्ट्रोक लाडली बहना योजना को लेकर भी मुख्यमंत्री और बीजेपी के नीयत पर सवाल उठाए और कहा कि ये एमपी की जनता भी जानती है कि चुनाव से ठीक 3 महीने पहले ये योजना लाकर बीजेपी सोच रही है उसे वोट मिल जाएगा। लेकिन इस बार बीजेपी की चाल महिलाएं समझ चुकी हैं। प्रियंका गांधी ने इस दौरान फिर से पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर बोला, जातिगत जनगणना के जरिए OBC कार्ड खेला, बेरोजगारी और महंगाई पर बीजेपी को घेरा और कांग्रेस की गारंटी का जिक्र किया।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि हमें इस बार के चुनाव में भाजपा के नेताओं को बेरोजगार बनाना है और कहा कि बीजेपी सरकार ने एमपी को चौपट प्रदेश बना दिया है। कमलनाथ ने कहा कि राज्य में इस वक्त शिवराज सिंह चौहान की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है।
Read More: इन राशिवालों का होने वाला है भाग्योदय, सूर्य देव की कृपा से पूरे होंगे सभी काम
प्रियंका का 17 दिन में मध्यप्रदेश का यह दूसरा दौरा है।आज प्रियंका ने दमोह में सभा को संबोधित किया। लेकिन इसके बहाने कांग्रेस की नजर बुंदेलखंड की 26 सीटों पर है। साल 2018 में जब यहां चुनाव हुए थे तब कांग्रेस को 26 में से केवल 10 सीटे मिली थी, जबकि बीजेपी ने 16 सीटे अपनी झोली में डाल दी थी। इससे पहले सागर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आ चुके हैं। कुल मिलाकर प्रियंका के बहाने कांग्रेस बुंदेलखंड से अपनी खिसकी हुई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही है। लेकिन नतीजों से साफ हो जाएगा कि बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस ने इस बार कितनी सेंधमारी की है।

Facebook



