MP Assembly Election 2023: “शिवराज का इंजन खटारा है, उनको मोदी जी CM का चेहरा नहीं मानते…” कांग्रेस के स्टार प्रचारक का बड़ा बयान
Raj Babbar Big Statement कांग्रेस के स्टार प्रचारक राज बब्बर ने एमपी में इस विधानसङा चुनाव में 150 सीट पर किया जीत का दावा
Raj Babbar Big Statement
Raj Babbar Big Statement: भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावों में बड़े बड़े सितारे जमीन पर उतर कर प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता और पूर्व अभिनेता राज बब्बर भी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। आईबीसी 24 से एक्सक्लूजिव बातचीत में राज बब्बर ने कहा कि एमपी में 150 सीटों के साथ सरकार बन रही है। क्योंकि बीजेपी ने 2018 के जनादेश को खरीदकर सत्ता हासिल की है। जिस तरह कर्नाटक में बीजेपी ने किया और कर्नाटक की जनता ने जवाब दिया ठीक उसी तरह मध्यप्रदेश में भी होगा।
Raj Babbar Big Statement: राज बब्बर ने कहा कि हमारे वचनों पर वोटर्स को भरोसा है, शिवराज को 18 सालों तक बहनों की याद नहीं आई। शिवराज का इंजन खटारा है,उनको मोदी जी CM का चेहरा नहीं मानते। क्या MP में मोदी जी CM बनेंगे,उनके नाम पर प्रचार हो रहा है। राज बब्बर ने मजाकिया अंदाज में ED को BJP का इलेक्शन डिपार्टमेंट बताया। आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा कलाकार वोटर होता है,वोटिंग के दिन जनता तगड़ा शॉट देगी।
Raj Babbar Big Statement: राज बब्बर ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी उन्हें सीएम का फेस नहीं मानते ये सवाल भी किया कि क्या मोदी जी एमपी के सीएम बनेंगे जो उनके नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं। राज बब्बर ने दावा किया कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच आत्मीय रिश्ता है और जय वीरु की जोड़ी बड़ा कमाल करने वाली है।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi In vidisha: “यहां बीजेपी ने दो हिंदुस्तान बसा रखें है”, राहुल गांधी ने विदिशा में बोला हमला

Facebook



