MP Assembly Election: मैं टिकट मिलने से खुश नहीं…कहां घर-घर हाथ जोड़ते, दिग्गज BJP नेता के बयान पर कांग्रेस ने कसा तंज
MP Assembly Election:वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने यह प्लान बनाया था कि रोज आठ सभाएं लेंगे कुछ हेलीकॉप्टर से और कुछ गाड़ी से लेकिन जैसा सोचो वैसा होता कहां है।
MP Assembly Election
Kailash Vijayvargiya statement on bjp ticket : इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय ने टिकट को लेकर कहा कि मुझे टिकट जरूर मिल गया है लेकिन मैं खुश नहीं हूं, ना ही मेरी कोई चुनाव लड़ने की इच्छा थी। अब अपन बड़े नेता हो गए हैं, भाषण दो और निकालो यह अपनी कहानी है, अब कहां घर-घर हाथ जोड़ते। वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने यह प्लान बनाया था कि रोज आठ सभाएं लेंगे कुछ हेलीकॉप्टर से और कुछ गाड़ी से लेकिन जैसा सोचो वैसा होता कहां है।
MP Assembly Election: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि मुझे जहां भेजा गया मैं वहां गया, मैं कार्यकर्ता को कहता हूं डरने की जरूरत नहीं है मैं हूं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमें विनम्रता से काम करना है, मुझे लोगों ने बोला कि 10 साल से आप शहर में नहीं थे तो ऐसा लग रहा था कि अधिकारी राज कर रहे हैं, लेकिन अब कार्यकर्ताओं का राज चलेगा।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे गृहमंत्री जी का फोन आया और कहा कि 90 सीट भी आपको देखनी है, कैलाश ने लोगों से कहा कि यदि सरकार नहीं बनती है तो हमें फिर जिंदाबाद मुर्दाबाद करना पड़ेगा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कार्यकर्ता के कारण मेरी कई बार प्रशासन से झड़प भी हो जाती है।
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेता ने ट्वीट कर कहा है कि ये है मध्यप्रदेश में भाजपा की हालत
“पार्टी ने टिकट दे दिया पर मैं अंदर से खुश नहीं हूं।मेरी लड़ने की 1% भी इच्छा नहीं है।
अब हम बड़े नेता हो गये हैं, भाषण देना और निकल जाना – हाथ पांव जोड़ने का नहीं।
हमने तो प्लान ये बनाया था कि रोज़ 8 सभा करनी है, 5 हेलीकॉप्टर से और 3 कार से”: भाजपा उम्मीदवार कैलाश… pic.twitter.com/usbh3lsgz3
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 27, 2023
read more: Banks Closed : जल्द ही निपटा लें अपने बैंक के जुड़े काम, 6 दिनों तक रहेंगे बंद

Facebook



