MP BJP 5th List 2023: आज आएगी बीजेपी की पांचवी लिस्ट! बड़ी बैठक आज, इस विषय पर होगी चर्चा
MP BJP 5th List Update आज शाम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक, बीजेपी के दिग्गज नेता होंगे शामिल, 5वीं लिस्ट को लेकर होगी चर्चा
MP BJP Candidate 5th List
MP BJP 5th List Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। बीजेपी ने अपने 136 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। बाकि बची 94 सीटों पर चर्चा होगी। इसमें से कई सीटों पर मामला अटका हुआ है तो कई सीटों पर पार्टी वर्तमान विधायकों को टिकट कटने का डर है। जिसे लेकर आज शाम 7 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बाठक होने जा रही है।
MP BJP 5th List Update: आज की इस बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री शिवराज,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरेंद्र सिंह तोमर,वीडी शर्मा सहित कोर ग्रुप के सदस्य शामिल होंगे। आझ की इस बैठक ने रूठे नेताओं को मानाने से लेकर पार्टी के दिग्गजों के प्रदेश दौरों के लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले प्रशासन हुआ सख्त, पांच कर्मचारियों को किया निलंबित, जानें वजह

Facebook



