Rahul Gandhi On OBC: एमपी में ओबीसी की आबादी 50 प्रतिशत और भागीदारी 100 रुपए में से 33 पैसा, राहुल का बड़ा दावा

Rahul Gandhi On OBC विंध्य को साधने सतना पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओबीसी के मुद्दे को दी हवा, कह दी ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - November 10, 2023 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 10, 2023 / 01:35 PM IST

Rahul Gandhi On OBC: सतना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव दहलीज पर खड़ा है। इससे पहले पार्टी के दिग्गज एड़ी चोटी का जोर लगा रहें है। राज्य में चुनावी प्रचार चरम पर है। तमाम सारे दिग्गजों का एमपी में जमावड़ा लगा हुआ है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सतना पहुंचे। यहां राहुल का रोड शो होगा इससे पहले राहुल गांधी ने आम सभा को संबोधित किया इस दौरान बीजेपी और अडानी पर जमकर हमला बोला।

Rahul Gandhi On OBC: पीएम मोदी अपने भाषण में कहते है भाइयों बहनों मैं ओबीसी वर्ग से हूं, दो करोड़ 3 करोड़ रुपए का सूट पहनते है, हजारों करोड़ के प्लेन में जाते है। पीएम मोदी हर रोज नया कपड़ा पहनते है, एक कपड़ा दूसरी बार नहीं पहनते है। पीएम मोदी कहते है देश मे सिर्फ एक जात है गरीब सिर्फ गरीब। मोदी के दिमाग से जात क्यों खत्म हो गई क्योंकि मैंने जाति जनगणना की बात कही। कश्मीर से कन्याकुमारी तक मुझे सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के लोग मिले। अंदाजे से कहता हूं देश मे 50 फीसदी से ज्यादा ओबीसी वर्ग है।

Rahul Gandhi On OBC: एमपी और दिल्ली की सरकार को सरकारी अफसर चलाते है आईएएस चलाते है। एमपी को 53 सेक्रेटरी चलाते है, यही बजट बांटते है, एमपी में ओबीसी की सरकार है तो ओबीसी के अफसर है। एमपी में 53 में से 1 अफसर ओबीसी अफसर है। ओबीसी अफसर 100 रुपए में 33 पैसे का फैसला लेता है। ओबीसी की आबादी 50 फीसदी,और बजट में 33 पैसे की हिस्सेदारी। एमपी में कांग्रेस सरकार बनने पर पहला कदम होगा जाति जनगणना करना केंद्र में सरकार बनने पर नेशनल जाति जनगणना होगी। जाति जनगणना देश का एक्सरे है,इससे हर वर्ग को पता चल जाएगा कि किसकी कितनी हिस्सेदारी होगी। क्रांतिकारी कदम होगा,इससे देश और प्रदेश बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi In Satna: “आपके पैसे से अडानी अमेरिका, जापान दुबई में घर खरीदते है”, राहुल गांधी का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Satna Speech: विंध्य पहुंचे राहुल गांधी, कहा- दुनिया में सबसे कर्मठ होशियार युवा भारत में फिर भी बेरोजगार

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक